रांची: झारखंड के पुलिस महानिरीक्षक (कारावास) शैलेंद्र भूषण ने कहा कि बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल के भीतर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं जहां बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अन्य के साथ चारा घोटाले में बंद हैं.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की उस समय हड्डियां टूट गई थीं जब उनकी 31 अक्तूबर 2011 को जेल के भीतर पिटायी की गई थी.प्रसाद को 1990 के दशक में अपने मुख्यमंत्रित्व काल में चाईबासा कोषागार से 37.7 करोड़ रुपये धोखाधड़ी से निकालने संबंधी चारा घोटाले में कल दोषी करार दिये जाने के बाद जेल भेज दिया गया था.