नोट : फोटो ट्रैक परभवन विभाग का कारनामा-रातू रोड के सरकारी आवास को ध्वस्त करने का जारी है काम- इधर चार आवासों में मरम्मत शुरू करायीप्रमुख संवाददातारांची. रांची भवन प्रमंडल-एक के इंजीनियर रातू रोड के उन सरकारी आवासों पर लाखों रुपये बहा रहे हैं, जिन आवासों को कुछ ही दिनों में ध्वस्त कर देना है. वहां नया आवास बनाना है. आवासों को ध्वस्त करने का काम जारी भी है. एक-एक करके आवास तोड़े जा रहे हैं. बावजूद इसके इसी कतार की आवास संख्या 65, 66, 79 व 80 की विशेष मरम्मत करायी जा रहा है. इन आवासों पर करीब 10 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. सरकार का यह पैसा भी आवास ध्वस्त होने के साथ पानी में चला जायेगा. सरकार की योजना है कि इन आवासों को ध्वस्त कर यहां बहुमंजिली सरकारी भवन बनाया जायेगा. इसी भवन में सरकारी कर्मियों को आवास दिये जायेंगे. अभी कर्मचारियों से आवास खाली करा कर एक-एक कर उसे ध्वस्त किया जा रहा है. दो जून को निकला था टेंडररांची भवन प्रमंडल एक ने दो जून को इन आवासों की मरम्मत के लिए टेंडर निकाला था, जबकि इसके पहले से आवास ध्वस्त करने का काम जारी था. यह जानते हुए कि आवासों को पूरी तरह ध्वस्त कर देना है, फिर भी टेंडर निकाल कर काम कराया गया.
BREAKING NEWS
टूटने हैं आवास, फिर भी मरम्मत पर बहा रहे लाखों
नोट : फोटो ट्रैक परभवन विभाग का कारनामा-रातू रोड के सरकारी आवास को ध्वस्त करने का जारी है काम- इधर चार आवासों में मरम्मत शुरू करायीप्रमुख संवाददातारांची. रांची भवन प्रमंडल-एक के इंजीनियर रातू रोड के उन सरकारी आवासों पर लाखों रुपये बहा रहे हैं, जिन आवासों को कुछ ही दिनों में ध्वस्त कर देना है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement