27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मॉडल स्कूल का निर्माण कार्य रुकवाया

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पाकुड़ जिले के कटशिला और साहेबगंज जिले के बोरियो मॉडल स्कूल के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता पकड़ी. उन्होंने दोनों स्कूलों के निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया है. साथ ही पाकुड़ व साहेबगंज के डीसी को जांच का आदेश दिया है. दोनों स्कूल का निर्माण कार्य […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पाकुड़ जिले के कटशिला और साहेबगंज जिले के बोरियो मॉडल स्कूल के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता पकड़ी. उन्होंने दोनों स्कूलों के निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया है.
साथ ही पाकुड़ व साहेबगंज के डीसी को जांच का आदेश दिया है. दोनों स्कूल का निर्माण कार्य लगभग 2.89 करोड़ की लागत से हो रहा था. मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी कीमत पर वह बरदाश्त नहीं करेंगे. 29 जून की सुबह पाकुड़ के कोटशिला स्थित मॉडल स्कूल का औचक निरीक्षण करने सीएम खुद पहुंच गये. वहां मॉडल स्कूल के भवन का निर्माण कार्य चल रहा था. सीएम ने पाया कि निर्माण में पतले छड़ों का इस्तेमाल किया गया है. मानक के अनुरूप निर्माण नहीं हो रहा था. सीएम ने काफी नाराजगी जतायी.
सीएम ने तत्काल निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया. साथ ही पाकुड़ उपायुक्त को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है. सीएम ने 29 जून की शाम साहेबगंज जिले के बोरियो विधानसभा क्षेत्र स्थित बोरियो मॉडल स्कूल का भी निरीक्षण किया. वहां भी निर्माण कार्य में अनियमितता देख उन्होंने नाराजगी जतायी. निर्माण कार्य बंद करने का आदेश सीएम ने दिया. साथ ही साहेबगंज उपायुक्त को निर्माण कार्य की जांच कराने का भी आदेश दिया.
स्कूल में गंदगी देख शिक्षकों को फटकार लगायी : सीएम ने इस दौरान पाकुड़ जिले के रामचंद्रपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया. वहां गंदगी देख सीएम ने शिक्षकों को फटकार भी लगायी. कहा कि जनता के पैसों से शिक्षकों को वेतन मिलता है. यह उनकी नैतिक जिम्मेवारी है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें और विद्यालय परिसर को साफ रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें