रिंग रोड फेज सात सहित राज्य की बड़ी परियोजनाएं हैं शामिल-मेसरा-पिठोरिया पथ व सोनाहातू-मिलन चौक पथ को भी स्वीकृतिप्रमुख संवाददाता, रांची पथ निर्माण विभाग ने रांची रिंग रोड फेज सात के अलावा 10 बड़ी परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इन परियोजनाओं की कुल लागत एक हजार करोड़ रुपये है, जिसमें से रिंग रोड फेज सात के लिए 452 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. इनमें से रांची की तीन परियोजनाएं हैं. विभाग ने मेसरा-पिठोरिया पथ व सोनाहातू -मिलन चौक पथ को भी स्वीकृति दे दी है. इसके साथ ही रामगढ़ के लिए महत्वपूर्ण रजरप्पा से घोबियाजारा पथ को भी स्वीकृति मिली है. वहीं दुमका-मसलिया-कुंडहित नाला के 207 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत कर ली गयी है. इन 10 परियोजनाओं को मिला कर 985.85 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है. अब इन योजनाओं पर कम शुरू कराने की प्रक्रिया की जायेगी. सड़क परियोजना का नाम राशि (करोड़ में)दुमका-मसलिया-कुंडहित-नाला207.15 करोड़सोनाहातू मिलन चौक पथ (रांची)26.77 करोड़मेसरा-पिठोरिया पथ(रांची)40.76 करोड़विश्रामपुर-पांडु-बेलहारा पथ (डालटनगंज)33.82 करोड़कुड़ू-लोहरदगा-घाघरा पथ (लोहरदगा)53.86 करोड़रांची रिंग रोड सेक्शन-सात (रांची)452 करोड़मेहरमा-ठाकुरगंगटी पथ (गोड्डा) 25.76 करोड़बंसकुली मोड़ से दिगुली बंगाल सीमा(दुमका) 56.85 करोड़खोरीपानन से पुनासी-जसीडीह रेलवे फाटक (देवघर) 62.53 करोड़रजरप्पा से घोबियाजारा पथ (रामगढ़) 26.06 करोड़
दस पथ परियोजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति
रिंग रोड फेज सात सहित राज्य की बड़ी परियोजनाएं हैं शामिल-मेसरा-पिठोरिया पथ व सोनाहातू-मिलन चौक पथ को भी स्वीकृतिप्रमुख संवाददाता, रांची पथ निर्माण विभाग ने रांची रिंग रोड फेज सात के अलावा 10 बड़ी परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इन परियोजनाओं की कुल लागत एक हजार करोड़ रुपये है, जिसमें से रिंग रोड फेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement