19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन से हो सकती है भारी बारिश

मौसम का मिजाज : दिन भर खिली रही धूप, शाम को हुई झमाझम बारिश बीच-बीच में गरज के साथ बारिश संभव रांची : राजधानी में तीन जुलाई से मॉनसून की भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि दो-तीन जुलाई से बारिश तेज होने के संकेत हैं. […]

मौसम का मिजाज : दिन भर खिली रही धूप, शाम को हुई झमाझम बारिश
बीच-बीच में गरज के साथ बारिश संभव
रांची : राजधानी में तीन जुलाई से मॉनसून की भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि दो-तीन जुलाई से बारिश तेज होने के संकेत हैं. एक सिस्टम दिखाई दे रहा है.
इसका असर तीन से छह जुलाई तक हो सकता है. राजधानी में रविवार की शाम से गरज के साथ बारिश हुई. तीन तारीख तक बीच-बीच में गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान भी व्यक्त किया गया है. पिछले 24 घंटे में करीब दो मिमी बारिश रिकार्ड की गयी है. राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 31.4 और न्यूनतम 21.8 डिग्री से रहा. शनिवार को न्यूनतम व अधिकतम तापमान क्रमश: 23.5 और 29.4 डिग्री से रहा.
देश में सामान्य से अधिक हुई बारिश
झारखंड-बिहार सहित पूरे देश में जून माह की 27 तारीख तक सामान्य से अधिक बारिश हुई. झारखंड में सामान्य के करीब एक फीसदी अधिक बारिश हुई. पूर्वी राज्यों में सामान्य से करीब 23 फीसदी अधिक बारिश हुई है. देश में एक से 27 जून तक औसतन 172.1 मिमी बारिश हुई.
सामान्य रूप से इस अवधि में करीब 140.1 मिमी बारिश होती है. पूर्वी भारत में आम तौर पर 313.2 मिमी बारिश हुई, जबकि 309 मिमी के आसपास सामान्य बारिश होती है. उत्तर पश्चिमी राज्यों में सामान्य से 33 फीसदी तथा मध्य भारत में सामान्य से 39 फीसदी अधिक बारिश रिकार्ड की गयी.
बारिश से बड़े इलाके में बिजली गुल
शाम 5.30 से 8.30 बजे तक अंधेरा रहा
रांची : राजधानी में रविवार की शाम आयी मूसलाधार बारिश से बड़े इलाके में बिजली गुल रही. अधिकतर इलाके में शाम 5.30 बजे से 8.30 बजे तक बिजली गुल रही. कोकर शहरी सब-स्टेशन से शाम छह बजे से बिजली बंद रही. लालपुर,सरकुलर रोड, बर्दवान कंपाउंड, डंगरा टोली, नेताजी नगर, कांटाटोली रोड, हजारीबाग रोड ,रमजान कॉलोनी, मौलाना आजाद कॉलोनी सहित बड़े इलाके में बिजली गुल रही.
बर्दवान कंपाउंड के लोगों ने मांग की कि राजस्थान गली की तरह यहां भी कोकर ग्रामीण सब-स्टेशन से बिजली दी जाये. कुसई सब-स्टेशन से शाम सात बजे से बिजली की आपूर्ति बंद है. पंडरा सब-स्टेशन से शाम सात बजे आठ बजे तक बिजली बंद थी. मेकन सब-स्टेशन के बिरसा व परासटोली फीडर से शाम साढ़े पांच बजे से 6.45 व 7.05 से 8.05 बजे तक बिजली नहीं मिली. कोकर औद्योगिक फीडर सहित अन्य इलाके में शाम साढ़े पांच से आठ बजे तक बिजली कटी रही.
पावर हाउस, कांके व अरसंडे फीडर से आज बिजली बंद रहेगी
रांची : कोकर शहरी सब-स्टेशन के पावर हाउस फीडर से सोमवार को दिन के 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके चलते नेताजी नगर, नयाटोली, खादगढ़ा बस स्टैंड, बहूबाजार रोड सहित अन्य इलाके प्रभावित होंगे. इस अवधि में लाइन की मरम्मत का काम किया जायेगा.
कांके सब-स्टेशन के 11 केवी अरसंडे व कांके फीडर से सोमवार को दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में अरसंडे, बोड़ेया, मिल्लत कॉलोनी,पतरा टोली, चुड़ी टोला, कुमार बाग, होचर, हुसीर, संग्रामपुर व आस पास के इलाके में बिजली नहीं मिलेगी. इस अवधि में कांके बाजार टांड से बोड़ेया तक लाइन शिफ्टिंग का काम किया जायेगा.यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता गौरव कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें