19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 जून ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग

बैंक पीओ परीक्षा की तैयारी से पहले विषयों को समझें रांची. रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग में सक्सेस सेंटर के निदेशक सुनील जायसवाल तथा लॉ क्लासेज के सुबोध कुमार ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. सुनील जायसवाल ने बताया कि किसी भी विषय से स्नातक बैंक पीओ की परीक्षा […]

बैंक पीओ परीक्षा की तैयारी से पहले विषयों को समझें रांची. रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग में सक्सेस सेंटर के निदेशक सुनील जायसवाल तथा लॉ क्लासेज के सुबोध कुमार ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. सुनील जायसवाल ने बताया कि किसी भी विषय से स्नातक बैंक पीओ की परीक्षा दे सकते हैं. एसएससी सीजीएल की प्रारंभिक परीक्षा में गणित, इंगलिश तथा सामान्य ज्ञान पर पूरी पकड़ होनी आवश्यक है. गणित में ज्योमेट्री तथा टिग्नोमेट्री के अलावा कॉमर्शियल गणित से अधिक सवाल होते हैं. ऐसे में गणित पर अपनी पूरी पकड़ बनाये. इंगलिश पर पकड़ के लिए रोजाना एक राष्ट्रीय अंगरेजी समाचारपत्र के संपादकीय को पढ़ें. स्वयं से शब्दावली तैयार करें. कंप्रीहेंशन के लिए नियमित अभ्यास आवश्यक है. सुबोध कुमार ने बताया कि बारहवीं के बाद कानून में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं. पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स कर निजी कंपनियों में कानूनी सलाहकार के रूप में काम कर सकते हैं. खुद का कंसल्टेंसी फर्म भी स्थापित कर सकते हैं. सरकारी सेवाओं में नियुक्ति के अलावा शिक्षा तथा शोध के क्षेत्र में भी कैरियर बनाया जा सकता है. वर्तमान में लॉ ग्रेजुएट की मांग बढ़ी है. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के माध्यम से भारत के चुनिंदा संस्थानों में कानून की पढ़ाई का अवसर प्राप्त होता है. परीक्षा में इंगलिश कंप्रीहेंशन, सामान्य ज्ञान तथा समसामयिक जानकारी, एलीमेंट्री मैथ के अलावा कानून तथा तार्किक ज्ञान संबंधी प्रश्न होते हैं. बारहवीं के छात्र अगले वर्ष लॉ की परीक्षा दे रहे हैं तो इसके लिए नियमित दो घंटा समय निकाल कर तैयारी जरूर करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें