एजेंसियां, वाराणसीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का एकदिवसीय दौरा भारी बारिश के कारण फिलहाल रद्द कर दिया गया. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘हमारी प्रधानमंत्री से टेलीफोन पर बात हुई, तो उन्होंने कहा कि वाराणसी में भारी बारिश के कारण जनता को होनेवाली असुविधा को देखते हुए कार्यक्रम को रद्द कर दिया जाये.’ कहा कि मौसम विभाग से चर्चा करके प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की नयी तिथि तय की जायेगी. यह पूछे जाने पर कि रविवार को बारिश होने की आशंका के मद्देनजर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का कोई वैकल्पिक दिन क्यों नहीं तय किया गया, गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम काफी पहले तय किया जाता है, जबकि मौसम विभाग का पूर्वानुमान कुछ दिनों के लिए ही होता है. सिर्फ पूर्वानुमान के आधार पर कार्यक्रम निरस्त नहीं किये जाते. इसके पूर्व, वाराणसी के मण्डलायुक्त आरएम श्रीवास्तव ने बताया था कि उन्हें फोन पर जानकारी दी गयी थी कि नगर में शनिवार रात से हो रही जोरदार बारिश के कारण प्रधानमंत्री का दौरा निरस्त कर दिया जाये. मोदी को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्थित ट्रामा सेंटर के उद्घाटन तथा एकीकृत विद्युत विकास योजना, समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास अथवा उद्घाटन करना था. उन्हें ‘विकास सभा’ रैली को भी संबोधित करना था, लेकिन उसका आयोजन स्थल में पूरी तरह पानी भर गया था. मोदी के दौरे को लेकर आशंका के बादल सुबह ही छा गये थे और आखिरकार यह दौरा रद्द करना पड़ा.
BREAKING NEWS
मोदी के वाराणसी दौरे पर फिरा ‘पानी’
एजेंसियां, वाराणसीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का एकदिवसीय दौरा भारी बारिश के कारण फिलहाल रद्द कर दिया गया. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘हमारी प्रधानमंत्री से टेलीफोन पर बात हुई, तो उन्होंने कहा कि वाराणसी में भारी बारिश के कारण जनता को होनेवाली असुविधा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement