हेडलाइन…सत्यापन सूची में कई नाम नहींहैदरनगर (पलामू). रामबांध पंचायत के मुखिया अबुनसर सिद्दिकी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोहम्मगंज को आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पूर्व में सभी परिवारों का सर्वेक्षण प्रखंड कार्यालय के माध्यम से कराया गया था. इस माह परिवारों की सूची के साथ कार्ड का सत्यापन प्रखंड कार्यालय द्वारा ही कराया जा रहा है. उन्होंने लिखा है कि सत्यापन करने वाले कर्मचारी को जो कार्ड प्रखंड कार्यालय से उपलब्ध कराया गया है, उसमें रामबांध पंचायत के तारा गांव स्थित हरिजन टोला के एक भी व्यक्ति का नाम नहीं है. उन्होंने लिखा है कि 22 वर्ष पहले बने राशन कार्ड से तुलना की जाये, तो पता चलता है कि पहले से भी कम लोगों का राशन कार्ड सत्यापन के लिए भेजा गया है. रामबांध गांव में पूर्व से 310 राशन कार्ड है. सत्यापन के लिए 226 ही आया. तारा गांव में पहले से 160 की जगह सिर्फ 51, खरखोल में पहले से 25 की जगह अब 20, कोसिआरा में पहले से 360 की जगह अब 128 , दुबा में 192 की जगह 104 व बल्डिहरी में 171 की जगह 81 परिवारों का कार्ड सत्यापन के लिए भेजा गया है. मुखिया श्री सिद्दिकी ने कहा कि पंचायत में पहले से 1218 कार्ड हैं. मगर नया कार्ड के लिए सत्यापन किया जा रहा है, उसमें सिर्फ 687 परिवारों का ही नाम आया है. उसमें भी तारा के हरिजन टोला के किसी परिवार का नाम ही नहीं है. बीडीओ ने बताया कि जिलेे से उन्हें जो सूची प्राप्त हुई है, उसका सत्यापन कराया जा रहा है. इस संबंध में जिले के अधिकारियों से बात करने के बाद ही२ कुछ कहना संभव है.
BREAKING NEWS
ओके…राशन कार्ड को लेकर मुखिया ने बीडीओ से शिकायत की
हेडलाइन…सत्यापन सूची में कई नाम नहींहैदरनगर (पलामू). रामबांध पंचायत के मुखिया अबुनसर सिद्दिकी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोहम्मगंज को आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पूर्व में सभी परिवारों का सर्वेक्षण प्रखंड कार्यालय के माध्यम से कराया गया था. इस माह परिवारों की सूची के साथ कार्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement