सुरक्षा के बांटे गये लाठी और सिटी हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के शिवालया अपार्टमेंट के तीन फ्लैट में हुई डकैती की घटना से भयभीत अपार्टमेंट परिसर में रहने वाले और स्थानीय लोगों के साथ शुक्रवार की शाम हटिया डीएसपी और जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने बैठक की. बैठक में पुलिस से स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द डकैती की घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. डकैती की घटना की शिकार माला चौधरी ने भी डीएसपी से कहा, सर कुछ कीजिए हम भयभीत है. हटिया डीएसपी की ओर से सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय लोगों के बीच लाठी और सिटी का वितरण किया गया है. इसके साथ ही उन्हें भी सुरक्षा में सतर्क रहने और गश्ती में मदद करने का अनुरोध किया है. स्थानीय लोगों को एक डायरी भी उपलब्ध कराया गया है. जिसमें गश्ती में तैनात रहने वाले पुलिस पदाधिकारी को यह लिखना होगा कि उसने क्षेत्र में गश्ती किया. पुलिस की ओर से जल्द से जल्द डकैती की घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ लेने का आश्वासन भी दिया गया है. इधर डकैती की घटन में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने जिस निक्की शर्मा और उसके एक सहयोगी को हिरासत में लिया है. शुक्रवार को भी पुलिस ने उससे पूछताछ की. सिटी एसपी डॉ जया राय ने बताया कि दोनों से पूछताछ चल रही है. दोनों की संलिप्तता के संबंध में साक्ष्य एकत्र किये जा रहे हैं. इधर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निक्की ने घटना में शामिल कुछ अन्य अपराधियों के बारे पुलिस को जानकारी दी है. जिनके तलाश में पुलिस की छापेमारी चल रही है. लेकिन फिलहाल अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
BREAKING NEWS
डकैती की घटन से भयभीत लोगों के साथ पुलिस ने की बैठक
सुरक्षा के बांटे गये लाठी और सिटी हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के शिवालया अपार्टमेंट के तीन फ्लैट में हुई डकैती की घटना से भयभीत अपार्टमेंट परिसर में रहने वाले और स्थानीय लोगों के साथ शुक्रवार की शाम हटिया डीएसपी और जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने बैठक की. बैठक में पुलिस से स्थानीय लोगों ने जल्द से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement