फोटो है …….कांग्रेस ने ऊर्जा संचरण निगम पर लगाया आरोप ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव से मिला शिष्टमंडलप्रधान सचिव ने जांच का दिया आश्वासनवरीय संवाददाता, रांची प्रदेश कांग्रेस के एक शिष्टमंडल ने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे से मिल कर ऊर्जा संचरण निगम में करोड़ों के टेंडर में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की है. पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि ऊर्जा संचरण निगम द्वारा एक करोड़ से अधिक का टेंडर 30 मई को निकाला गया था. इसमें रांची स्थित लाइन का मेंटनेंस किया जाना था. फिर इसे 12 जून को रद्द कर दिया गया. इसके बाद 21 जून को चुपके से तीन पार्टी को टेंडर दे दिया गया. इसी तरह संचरण निगम के एमडी के आवास व कार्यालय में भी बिना निविदा के ही काम हो रहा है. पार्टी ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ऊर्जा विभाग के मंत्री भी है. उनके नाक के नीचे ही भ्रष्टाचार हो रहा है. अधिकारी कहते हैं कि ऊपर के आदेश से किया जा रहा है. यदि पूरे मामले की जांच नहीं करायी गयी, तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगा. शिष्टमंडल के आग्रह पर प्रधान सचिव ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में शमशेर आलम, राजेश, राजीव रंजन, आभा सिन्हा, अजय राय, सलीम खान व अन्य लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
बिना निविदा के ही करोड़ों के टेंडर का आरोप
फोटो है …….कांग्रेस ने ऊर्जा संचरण निगम पर लगाया आरोप ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव से मिला शिष्टमंडलप्रधान सचिव ने जांच का दिया आश्वासनवरीय संवाददाता, रांची प्रदेश कांग्रेस के एक शिष्टमंडल ने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे से मिल कर ऊर्जा संचरण निगम में करोड़ों के टेंडर में अनियमितता का आरोप लगाते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement