Advertisement
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
रातू के कुएं में मिला अर्ध नग्न हाल में युवती का शव बैग में मिला शैक्षणिक व एएनएम का प्रमाण पत्र रातू : भोंडा स्थित एक खेत के कुएं से पुलिस ने गुरुवार को एक युवती का शव अर्धनग्न हालत में बरामद किया है. करीब 24 साल की इस युवती के शव के पास से […]
रातू के कुएं में मिला अर्ध नग्न हाल में युवती का शव
बैग में मिला शैक्षणिक व एएनएम का प्रमाण पत्र
रातू : भोंडा स्थित एक खेत के कुएं से पुलिस ने गुरुवार को एक युवती का शव अर्धनग्न हालत में बरामद किया है. करीब 24 साल की इस युवती के शव के पास से एक बैग भी मिला है, जिसमें कुछ कागजात हैं. संभावना जतायी जा रही है कि युवती एएनएम नर्स थी, जिसकी दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी होगी. हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से उसके शव को कुएं में डाल दिया गया है.
क्या है मामला : गुरुवार दिन के करीब एक बजे कुछ लोगों ने कुएं में एक युवती का शव देखा. शव के बगल में एक बैग भी था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं शव व बैग को बाहर निकाला.
बैग खोलने पर उसमें मैट्रिक व इंटर के मूल प्रमाण पत्र, आवासीय, जाति व एएनएम नर्स का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, एक मोबाइल, सीम व अन्य कागजात मिले. कागजात में पाइसपारा फागुटोली देवबहार ठेठईटांगर, सिमडेगा का विमला मिंज अंकित है. युवती के सिर व आंख सहित अन्य स्थान पर चोट के निशान हैं. गला दबाने का भी निशान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement