7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एग्जिबिशन में दिखा मॉनसून फैशन का रंग

फोटो .. कौशिक की बुटिक्स ऑफ इंडिया वेडिंग और लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का समापनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबुटिक्स ऑफ इंडिया वेडिंग और लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का समापन गुरुवार को हुआ. मेले में मॉनसून फैशन के कई कलेक्शन पेश किये गये थे. अंतिम दिन महिलाओं ने डिजाइन वीयर, गहनों और बच्चों के फैशन वीयर की खूब खरीदारी की. होम […]

फोटो .. कौशिक की बुटिक्स ऑफ इंडिया वेडिंग और लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का समापनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबुटिक्स ऑफ इंडिया वेडिंग और लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का समापन गुरुवार को हुआ. मेले में मॉनसून फैशन के कई कलेक्शन पेश किये गये थे. अंतिम दिन महिलाओं ने डिजाइन वीयर, गहनों और बच्चों के फैशन वीयर की खूब खरीदारी की. होम डेकोर उत्पादों को देखने के लिए भी महिलाओं की भीड़ लगातार बनी रही. मेले में मिले रिस्पांस से स्टॉल धारक काफी खुश दिखे. डिजाइनरों ने कहा कि रांची के लोग फैशन के प्रति क्रेजी हैं. संचालक संजय अग्रवाल ने कहा कि यह 10 वां आयोजन था. हर बार नये व नामी डिजाइनरों को मंच देने की कोशिश की जाती है. महिलाओं ने इन स्टॉलों की सराहना की बेंगलुरु के स्टॉल प्रींसेसरीज में बेबी गर्ल और महिलाओं के लिए स्कार्फ और हेयर एसेसरीज की पेशकश की गयी थी. इसकी महिलाओं ने काफी पसंद किया. कोलकाता की डिजाइनर अनुपमा के वेस्टर्न वीयर और जंक ज्वेलरी सबको भाया. कोलकाता के समारोह बुटिक्स की डिजाइनर अदिति की सिल्क के ऊपर हैंडमेड पेंटिंग साडि़यों की खूब सराहना हुई. दिल्ली के स्टॉल गीतांजलि पर पार्टी फूटवीयर भी महिलाओं को भाया. रुटर्स एंड हर्ब के हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट्स के स्टॉल में महिलाओं की भीड़ रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें