कांग्रेस ने कहा, पद पर रहते स्मृति जांच को प्रभावित कर सकती हैंआप ने कहा, तोमर की तरह भाजपा भी स्मृति को पद से हटायेभाजपा ने कहा, स्मृति का मामला तोमर से अलगएजेंसियां, नयी दिल्लीशैक्षणिक योग्यता से जुड़ी गलत जानकारी देने के मामले में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू में रखने के लिए पानी की बौछार करने वाली गाडि़यां, बख्तरबंद वाहन, आंसू गैस आदि तैनात किये गये थे. आप ने जहां स्मृति ईरानी के घर के बाहर प्रदर्शन किया, वहीं कांग्रेस ने भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस का कहना है कि स्मृति ईरानी पद पर बने रह कर जांच को प्रभावित कर सकती हैं, वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि जिस तरह उन्होंने जितेंद्र सिंह तोमर के मामले में कार्रवाई की, ठीक वैसे ही भाजपा भी ईरानी को तुरंत पद से हटाये ताकि एक जैसे मामलों में दो तरह के मापदंड सामने ने आयें. स्मृति कर सकती हैं छेड़छाड़ : माकनकांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, दिल्ली विश्वविद्यालय स्मृति ईरानी के मंत्रालय के अंतर्गत आता है, लिहाजा उनकी शैक्षणकि योग्यता से जुड़े तथ्यों के साथ छेड़-छाड़ हो सकती है. ऐसी स्थिति में ईरानी को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. इस संबंध में भाजपा ने ईरानी का बचाव करते हुए कहा है कि ईरानी का मामला तोमर के मामले से अलग है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली की एक कोर्ट द्वारा ईरानी के खिलाफ इस मामले में सुनवाई की याचिका स्वीकार कर लेने के बाद विपक्षी पार्टियों ने कड़े तेवर अपना लिये हैं.
BREAKING NEWS
स्मृति के इस्तीफे के लिए सड़क पर उतरी कांग्रेस व आप
कांग्रेस ने कहा, पद पर रहते स्मृति जांच को प्रभावित कर सकती हैंआप ने कहा, तोमर की तरह भाजपा भी स्मृति को पद से हटायेभाजपा ने कहा, स्मृति का मामला तोमर से अलगएजेंसियां, नयी दिल्लीशैक्षणिक योग्यता से जुड़ी गलत जानकारी देने के मामले में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement