7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना ने ‘सामना’ में चीन पर उठाये सवाल, कहा

लखवी व आतंकवाद पर अपना रहा दोहरा मापदंड एजेंसियां, मुंबईशिव सेना ने गुरुवार को चीन पर आतंकवाद से निपटने में दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. पार्टी ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी की रिहाई को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग संबंधी संयुक्त राष्ट्र्र में पेश किये […]

लखवी व आतंकवाद पर अपना रहा दोहरा मापदंड एजेंसियां, मुंबईशिव सेना ने गुरुवार को चीन पर आतंकवाद से निपटने में दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. पार्टी ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी की रिहाई को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग संबंधी संयुक्त राष्ट्र्र में पेश किये गये भारत के प्रस्ताव का चीन द्वारा विरोध किये जाने के आलोक में यह बात कही. शिव सेना ने अपनी पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा, संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध लगानेवाली समिति में संयुक्त राष्ट्र के पांच स्थायी और 10 अस्थायी सदस्य हैं. इनमें से अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस और जर्मनी समेत लगभग सभी देशों ने भारत के इस प्रस्ताव का समर्थन किया, लेकिन चीन ने इसका विरोध किया. अपने देश में विरोध, भारत के लिए अलग नीतिपार्टी ने कहा, एक ओर चीन अपने देश में आतंकवाद को बेरहमी से कुचलता है और दूसरी ओर वह भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देनेवालों को समर्थन देता है. यह चीन का दोहरा मापदंड है. शिव सेना ने कहा कि आतंकवादी हमलों में शामिल होने के कारण चीन के शिंजियांग प्रांत में 13 मुसलमानों को हाल में फांसी पर लटकाया गया और इससे पहले भी उस देश में सैकडों मुसलिमों को मारा गया है. उसने कहा, यह प्रतीत होता है कि चीन की विचारधारा अपने देश से आतंकवाद का सफाया करने, लेकिन भारत में आतंकवादी गतिविधियों को फलने-फूलने देने की है. पार्टी ने कहा, चीन ने 1960 में ‘हिंदी-चीनी भाई-भाई’ का नारा दिया था जो कई बार खोखला साबित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें