19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमेंट की जगह मिट्टी से बना दी पीसीसी सड़क

रांची: गुमला में पीएमजीएसवाइ के तहत सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी है. विभागीय मापदंड और निविदा की शर्तो के अनुसार सड़क नहीं बनायी गयी है. गुमला के बरगांव से कुलमकेरी की 3.15 किलोमीटर की पीसीसी सड़क के निर्माण में सीमेंट का इस्तेमाल तक नहीं किया गया. बालू, मेटल और मिट्टी से 400 मीटर […]

रांची: गुमला में पीएमजीएसवाइ के तहत सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी है. विभागीय मापदंड और निविदा की शर्तो के अनुसार सड़क नहीं बनायी गयी है. गुमला के बरगांव से कुलमकेरी की 3.15 किलोमीटर की पीसीसी सड़क के निर्माण में सीमेंट का इस्तेमाल तक नहीं किया गया. बालू, मेटल और मिट्टी से 400 मीटर सड़क बना दी गयी है.
विधानसभा की विशेष जांच कमेटी ने गुमला जिला में बनी छह सड़कों का मुआयना किया. कमेटी के सभापति अशोक भगत और राधाकृष्ण किशोर ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. विधानसभा कमेटी के साथ विभागीय अधिकारियों ने भी सड़क की जांच की. जांच के क्रम में कई तथ्य सामने आये. बरगावां से जिंदा टोल की 6 किलोमीटर की सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी हुई है. इस सड़क में 8 कलवर्ट हैं. यहां ह्यूम पाइप बिना आरसीसी के रख दिये गये हैं. बरगावां पहाड़ टोली सड़क में ग्रेट टू का काम कर छोड़ दिया गया है. कोटाम से कीता तक की सड़क को भी केवल ग्रेड टू कर के छोड़ दिया गया है. पीसीसी की ढलाई दो इंच की है, जबकि इस्टीमेट के अनुसार आठ इंच किया जाना था.
किसने कराया था काम
सबसे पहले यहां पीएमजीएसवाइ की सड़कें जेएसआरआरडीए के माध्यम से बनायी जा रहीं थीं. बाद में एनबीसीसी को काम दिया गया. वहां एनबीसीसी की ओर से भी कई सड़कें बनायी गयी है. काफी काम लटकने के बाद एनपीसीसी को काम दिया गया. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक एनपीसीसी द्वारा कराये गये कार्यो की जांच कमेटी द्वारा की गयी है.
लूट हुई : राधाकृष्ण
विस कमेटी के सदस्य राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों ने सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती है. यह घोर लापरवाही है. सरकारी खजाने को लूटने का काम हुआ है. पूरी रिपोर्ट विधानसभा को सौंपी जायेगी.
किस सड़क में क्या पाया
बरगांव-जिंदा टोला- 6 किमी- 1 करोड़ 61 लाख- घटिया सामान का उपयोग, 300 मीटर ही पीसीसी की, ग्रेड टू कर के छोड़ दिया, आठ कलवर्ट हैं. कलवर्ट रख दिये गये हैं.
बरगांव-पहाड़ टोली- 4.15 किमी- 1 करोड़- पीसीसी नहीं किया, ग्रेड टू का पता नहीं.
बरगांव-कुलमकेरी-3.15 किमी- 1 करोड़ 8 लाख- केवल एक लेयर बनाया गया, सीमेंट, बालू और मिट्टी से ही पीसीसी पथ बना दिया.
कोटाम-कीता- 6 किमी- 1 करोड़ 33 लाख- निर्माण में भारी अनियमितता, आठ इंच की जगह दो इंच ढलाई. ग्रेड टू नहीं.
केंद्रीय एजेंसियों पर कार्रवाई होगी
गड़बड़ी करनेवाली केंद्रीय एजेंसियों पर कार्रवाई होगी. विधानसभा की कमेटी जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होनी तय है. इधर विभागीय मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने भी इस मामले में दोबारा जांच करा कर कार्रवाई करने की बात कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें