रांची: सदर थाना क्षेत्र के न्यू बांधगाड़ी स्थित जयप्रकाश नगर में शुक्रवार की रात लगभग 8.30 बजे बबलू बड़ाइक नामक युवक की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी गयी. जिउतिया के दिन हुई इस हत्या से पूरे मुहल्ले में शोक का माहौल कायम हो गया. हत्या का आरोप मुहल्ले के ही राजेश साहू पर लगा है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात बबलू राजेश साहू के घर में जाकर सो गया था. उस वक्त राजेश घर में नहीं था.
राजेश जैसे ही घर पहुंचा, उसकी पत्नी ने बबलू पर छेड़खानी का आरोप लगा दिया. इसी पर वह आग-बबूला हो गया और पहले बबलू के साथ मारपीट की. उसके बाद लाठी से उस पर हमला कर दिया. हमले में बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आसपास के लोग लेकर रिम्स पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, बेटे की मौत की सूचना मिलते ही बबलू की मां देवरानी देवी भागती हुई रिम्स पहुंची. वह रिम्स में दहाड़ मार कर रो रही थी. उसका कहना था कि जिउतिया के दिन ही उसके बेटे की हत्या कर दी गयी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.