7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की होगी मनपसंद पोस्टिंग

राज्य में 1871 शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी पूरी रांची : राज्य के 338 अपग्रेड उच्च विद्यालय में नौ वर्ष बाद शिक्षक की नियुक्ति होगी. मानव संसाधन विकास विभाग ने इस माह के अंत तक विद्यालयों में 1871 शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. नियुक्ति के लिए चयनित 1871 शिक्षकों की […]

राज्य में 1871 शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी पूरी
रांची : राज्य के 338 अपग्रेड उच्च विद्यालय में नौ वर्ष बाद शिक्षक की नियुक्ति होगी. मानव संसाधन विकास विभाग ने इस माह के अंत तक विद्यालयों में 1871 शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. नियुक्ति के लिए चयनित 1871 शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू है. 24 जून को काउंसलिंग समाप्त हो जायेगी. काउंसलिंग समाप्त होने के बाद विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस माह के अंत तक नियुक्ति पत्र वितरण की संभावना है.
नियुक्ति पत्र का वितरण झारखंड एकेडमिक काउंसिल सभागार में किया जायेगा. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को उनकी सुविधा के अनुरूप मनपसंद जिला व प्रखंड में पोस्टिंग की तैयारी की है. इसके लिए काउंसलिंग में शामिल होनेवाले चयनित अभ्यर्थी के पदस्थापन के लिए उनके तीन मनपसंद जिला व प्रखंड का नाम पूछा जा रहा है. उपस्थिति दर्ज कराते समय अभ्यर्थी को एक फार्म दिया जा रहा है, जिसमें अभ्यर्थी अपने पोस्टिंग के लिए तीन जिले का नाम प्राथमिकता के अनुरूप दे रहे हैं.
पोस्टिंग के समय शिक्षा विभाग इस बात का ध्यान रखेगा कि शिक्षक को जहां तक संभव हो उनके द्वारा दिये गये जिले में ही उनका पदस्थापन किया जाये. अगर एक जिला में उपलब्ध सीट से अधिक अभ्यर्थी पदस्थापन के लिए अपना नाम देते हैं, तो फिर उनका दूसरे जिले में पदस्थापन किया जा सकता है.
जीव विज्ञान में 236 पद रिक्त
शिक्षक नियुक्ति के लिए चयनित 1871 अभ्यर्थियों में से 1300 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग अब तक हो चुकी है.2513 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी. शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सभी विषयों में सीट रिक्त रह गयी. जीव विज्ञान में सबसे अधिक सीट रिक्त रह गयी. जीव विज्ञान में 250 पद के लिए परीक्षा हुई थी, जिसमें 14 की नियुक्ति की अनुशंसा हुई. जीव विज्ञान में 236 शिक्षकों के पद रिक्त रह गये. सभी जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं में भी शिक्षकों के पद रिक्त हैं.
2006-07 में अपग्रेड हुए थे स्कूल
राज्य के प्रत्येक पांच किलोमीटर पर एक उच्च विद्यालय का होना अनिवार्य है. इसके तहत राज्य में मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड करने का अभियान शुरू किया गया. वर्ष 2006-07 में राज्य के 338 मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया गया था, पर इन विद्यालयों में आज तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई थी. विद्यालय प्राथमिक व पारा शिक्षकों के भरोसे चल रहा था.
इन विषयों में नियुक्ति
हिंदी, अंगरेजी, संस्कृत,उर्दू, विज्ञान/गणित, जीव विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, नागरिक शास्त्र, फारसी, अरबी, संथाली, उड़िया, मुंडारी, हो, उरांव, खड़िया, खोरठा, नागपुरी, कुरमाली, पंचपरगनिया, बांग्ला, गृहविज्ञान, वाणिज्य, संगीत विषय में शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
2009 में शुरू हुई थी प्रक्रिया
जैक द्वारा अपग्रेड उच्च विद्यालय के 26 विषयों में 2513 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी, जिनमें से 1871 सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा की गयी है. शिक्षकों के 642 पद रिक्त रह गये. अपग्रेड उच्च विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया वर्ष 2009 में शुरू हुई थी.
गिरिडीह में सबसे अधिक स्कूल
गिरिडीह में सबसे अधिक विद्यालय हैं. वर्ष 2006-07 में गिरिडीह में कुल 26 मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय में अपग्रेड किये गये थे, जबकि सबसे कम तीन विद्यालय लोहरदगा में हैं.
अपग्रेड उच्च विद्यालय के लिए नव नियुक्ति शिक्षकों को जल्द नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. शिक्षकों को हर संभव उनकी पसंद के अनुरूप जिलों में पोस्टिंग की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए अभ्यर्थियों से तीन जिलों के नाम लिये गये हैं.
पोस्टिंग के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये जिले को प्राथमिकता दी जायेगी. विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जायेगा कि शिक्षक का पदस्थापन उनके द्वारा दिये गये जिले में ही हो.
आराधना पटनायक, शिक्षा सचिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें