Advertisement
बेंगलुरु काम करने गया महादेव लापता
मांडऱ : रोजगार की तलाश में राज्य से बाहर गये महादेव उरांव (45) के बेंगलुरु से लापता होने जाने का मामला सामने आया है. महादेव उरांव मांडर के हेसमी गांव का रहने वाला है. उसके लापता हो जाने को लेकर सात जून को बेंगलुरु के एक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जा […]
मांडऱ : रोजगार की तलाश में राज्य से बाहर गये महादेव उरांव (45) के बेंगलुरु से लापता होने जाने का मामला सामने आया है. महादेव उरांव मांडर के हेसमी गांव का रहने वाला है. उसके लापता हो जाने को लेकर सात जून को बेंगलुरु के एक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बताया जा रहा है कि महादेव उरांव अपने ही गांव के दो लोगों के साथ बेंगलुरु के नेरलुर गांव स्थित एक निजी कंपनी में तीन साल से काम कर रहा था. महादेव की पत्नी शांति तिर्की के अनुसार, वह दो माह पूर्व अपने घर आया था. करीब डेढ़ महीने तक यहां रहने के बाद पुन: बेंगलुरु चला गया था़ वहां पहुंचने के बाद उसने फोन पर सूचना दी था कि वह काम पर पहुंच गया है़
13 मई को वहां से हेसमी गांव के ही जेम्स लकड़ा ने सूचना दी कि महादेव उरांव 12 मई की शाम को डेरा के बगल में ही किसी काम के लिए गया था़, तब से लापता है. इसके बाद शांति तिर्की बेंगलुरु गयी और अपने स्तर से महादेव उरांव का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है़ महादेव उरांव के गायब हो जाने को लेकर एक माह पूर्व मांडर थाना में भी सनहा दर्ज कराया गया है़
जानकारी के अनुसार, महादेव उरांव की तरह ही उसका छोटा भाई 35 वर्षीय मनवा उरांव भी दो वर्ष पूर्व पटना के एक ईंट भट्ठे से गायब है. उसका भी अब तक पता नहीं चल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement