मुख्य आरोपी समेत सात लोग गिरफ्तारमुंबई. मुंबई में जहरीली शराब से हुए अब तक के सबसे दुखद हादसे की जांच का नेतृत्व महाराष्ट्र के मुख्य सचिव करेंगे. इस त्रासदी में अभी तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 50 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और उनकी हालत बेहद खराब है. महाराष्ट्र कैबिनेट की एक बैठक के बाद राज्य के आबकारी मंत्री एकनाथ खड़से ने संवाददाताओं से कहा, मुख्य सचिव स्वाधीन क्षत्रीय को जांच करने और तीन महीने में रिपोर्ट सरकार को सौंपने को कहा गया है. अभी तक इस मामले में इस कांड के मुख्य आरोपी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा आठ पुलिसकर्मी और आबकारी विभाग के चार अधिकारी निलंबित कर दिये गये हैं. गिरफ्तार किये गये सभी व्यक्ति पुलिस हिरासत में हैं. विपक्षी कांग्रेस ने इस हादसे के लिए भाजपा नीत राज्य सरकार की खामियों को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के त्यागपत्र की मांग की है, जिनके पास गृह प्रभार है. मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरुपम ने कहा, आबकारी मंत्री को इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और पद छोड़ देना चाहिए. चूंकि गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है, उन्हें भी इस्तीफा दे देना चाहिए.
BREAKING NEWS
मुख्य सचिव करेंगे जहरीली शराब हादसे की जांच
मुख्य आरोपी समेत सात लोग गिरफ्तारमुंबई. मुंबई में जहरीली शराब से हुए अब तक के सबसे दुखद हादसे की जांच का नेतृत्व महाराष्ट्र के मुख्य सचिव करेंगे. इस त्रासदी में अभी तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 50 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और उनकी हालत बेहद खराब है. महाराष्ट्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement