11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी ने बनायी अत्याधुनिक क्रशर

18 करोड़ की लागत से बनायी एल एंड टी के लिए पीजी क्रशर मशीन रांची : एचइसी ने लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के लिए अत्याधुनिक पीजी क्रशर का निर्माण किया है. इसे सोमवार को सीएमडी अभिजीत घोष ने झंडा दिखा कर रवाना किया. एचइसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस क्षमता के पीजी क्रशर […]

18 करोड़ की लागत से बनायी एल एंड टी के लिए पीजी क्रशर मशीन
रांची : एचइसी ने लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के लिए अत्याधुनिक पीजी क्रशर का निर्माण किया है. इसे सोमवार को सीएमडी अभिजीत घोष ने झंडा दिखा कर रवाना किया.
एचइसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस क्षमता के पीजी क्रशर का निर्माण 1976 से किया जा रहा है. एचइसी ने अभी तक देश के विभिन्न खनिज उद्योगों के लिए 11 क्रशर का निर्माण और आपूर्ति की है.
पीजी क्रशर अत्याधुनिक तकनीक से युक्त है. इसका वजन 450 टन है और कीमत 18 करोड़ है. इसके पूर्व बनाये गये क्रशर का ऊपरी भाग मैनुअल कार्य करता था. पर इसमें हाइड्रोलिक सिस्टम लगा हुआ है. इससे उत्पादन क्षमता में और बढ़ोतरी होगी. इस अवसर पर श्री घोष ने कहा कि विभिन्न बाधाओं के बावजूद पीजी क्रशर निर्माण सफलतापूर्वक किया गया है. इसके लिए कर्मी बधाई के पात्र हैं.
यह उपलब्धि एचइसी के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इस तरह के उपकरण का निर्माण करने से भविष्य में एचइसी को और अधिक कार्यादेश मिलेगा. कार्यक्रम में निदेशक उत्पादन कुशल साहा, निदेशक वित्त एसके पटनायक, जीएम एचएमबीपी जीसी सिन्हा, जीएम एचएमटीपी सीपी सिन्हा, बीके शर्मा, एके दास के अलावा एचइसी के अन्य वरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें