हमारी कोशिश है साझा उम्मीदवार हो, आला कमान को बतायेंगे : सुखदेववरीय संवाददाता, रांची पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत को फोन कर राज्यसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी के लिए समर्थन मांगा. श्री सोरेन ने विपक्ष को पूरी एकजुटता के साथ भाजपा के मुकाबले खड़ा होने की बात की. श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा ने बाहर के उम्मीदवार को उतारा है. इसका विपक्ष को विरोध करना चाहिए. इस बाबत पूछे जाने पर श्री भगत ने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर श्री सोरेन से बात हुई है. आगे भी विपक्ष की बैठक होगी. विपक्ष के पास आंकड़ा नहीं है, लेकिन विपक्ष का एक साझा उम्मीदवार होना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस हाजी हुसैन का समर्थन करेगी या नहीं. श्री भगत ने कहा कि हम विपक्षी एकता के पक्षधर हैं. पूरे मामले में आला कमान से बात करेंगे.आला कमान के निर्देश के बाद आगे फैसला लिया जायेगा.
हेमंत ने सुखदेव को फोन किया, मांगा समर्थन
हमारी कोशिश है साझा उम्मीदवार हो, आला कमान को बतायेंगे : सुखदेववरीय संवाददाता, रांची पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत को फोन कर राज्यसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी के लिए समर्थन मांगा. श्री सोरेन ने विपक्ष को पूरी एकजुटता के साथ भाजपा के मुकाबले खड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement