यूजीसी ने 26 जून तक अभियान चलाने का दिया निर्देश28 जून को अभियान की रिपोर्ट व तसवीर यूजीसी भेजने का दिया निर्देशमुख्य संवाददाता, रांचीविश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों व संस्थानों में स्वच्छता सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है. इसके तहत सभी विवि, कॉलेजों व संस्थानों में 26 जून तक अपने परिसर की सफाई, शौचालय-बाथरूम की सफाई, क्लास रूम, सीढ़ी आदि की सफाई करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा कार्यालय का बाहर, पार्किंग परिसर, विवि व कॉलेज परिसर में अवस्थित सड़कों की सफाई भी करने का निर्देश दिया गया है. यूजीसी के सचिव डॉ जसपाल एस संधु ने विवि के कुलपति को पत्र भेजकर कहा है कि परिसर में बेकार पड़े वाहनों, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल उपकरणों को दुरुस्त करायें या निबटायें. कार्यालय में पुरानी फाइलें व रिकार्ड को सहेज कर रखें. सचिव ने कुलपति को निर्देश दिया है कि विवि सहित कॉलेजों, विभागों व संस्थानों में पूरे सप्ताह की विस्तृत रिपोर्ट व तसवीर यूजीसी को ई-मेल (४ॅू.२२े@ॅें्र’.ूङ्मे) के माध्यम से 28 जून 2015 तक भेजें. यूजीसी ने इस सप्ताह को पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाने के लिए कहा है.
BREAKING NEWS
सभी विवि व कॉलेजों में अब मनेगा स्वच्छता सप्ताह
यूजीसी ने 26 जून तक अभियान चलाने का दिया निर्देश28 जून को अभियान की रिपोर्ट व तसवीर यूजीसी भेजने का दिया निर्देशमुख्य संवाददाता, रांचीविश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों व संस्थानों में स्वच्छता सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है. इसके तहत सभी विवि, कॉलेजों व संस्थानों में 26 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement