तिरुवनंतपुरम. अचार बनाने से लेकर आइटी व्यवसाय तक के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद केरल की महिला स्वयं सहायता समूह कुडुंबश्री अब एक सामुदायिक कॉलेज की स्थापना करके उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं. मुंबई स्थित प्रतिष्ठित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टीआइएसएस) के समर्थन से इस बड़ी पहल की शुरुआत की जा रही है. कुडुंबश्री के अधिकारियों ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह की योग्य सदस्य इस कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क डेवलपमेंट प्रैक्सिस में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त कर सकती हैं. उन्होंने बताया कि टीआइएसएस में इसी तरह के एक वर्ष के पाठ्यक्रम को करने मेेेें करीब एक लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का खर्च आयेगा. सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र की शिक्षा में अग्रणी संस्थान टीआइएसएस इस कार्यक्रम के लिए सभी तकनीकी और अन्य समर्थन प्रदान करेगा. बहु-स्तरीय प्रक्रिया के द्वारा इस पाठ्यक्रम के लिए चयन किया जायेगा, जिसमें एक प्रवेश परीक्षा, समूह चर्चा और साक्षात्कार शामिल होगा.’कुडुम्श्री के इतिहास में सामुदायिक कॉलेज की पहल मील का पत्थर है. हमारे पास कई सारे शिक्षित सदस्य हैं. यह योजना उच्च शिक्षा प्राप्त करने की उनके सपनों को साकार करने में मदद करेगी.केबी वल्सला कुमारी, कार्यकारी निदेशक, कुडुंबश्री
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखेंगी केरल की महिला स्वयं सहायता समूह
तिरुवनंतपुरम. अचार बनाने से लेकर आइटी व्यवसाय तक के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद केरल की महिला स्वयं सहायता समूह कुडुंबश्री अब एक सामुदायिक कॉलेज की स्थापना करके उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं. मुंबई स्थित प्रतिष्ठित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टीआइएसएस) के समर्थन से इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement