राजद, जदयू, कांग्र्रेस मिलकर लड़ेंगेब्यूरो/एजेंसियां, नयी दिल्लीबिहार में अहम चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच गंठजोड़ के भविष्य पर अटकलों के बीच जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने गुरुवार को फिर जोर दिया कि दोनों दल राज्य में विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे और भाजपा को चुनौती देंगे. शरद ने गंठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर नीतीश को पेश करने के विषय पर दोनों दलों में वाकयुद्ध पर भी कोई टिप्पणी करने से इनकार किया.शरद ने सहरसा से फोन पर कहा, ‘एकजुटता तय है, क्योंकि यह वक्त की जरूरत है. कांग्रेस, राजद, जदयू, एनसीपी और अन्य मिलकर चुनाव लड़ेंगे.’ यह पूछे जाने पर कि कब तक गंठबंधन को अंतिम रूप दिया जा सकता है, उन्होंने कहा, ‘मैं कोई तारीख नहीं दे सकता, लेकिन एकता होगी.’ जदयू अध्यक्ष की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है, जब एक दिन पहले ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद के दूत भोला यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच बैठक हुई है. नीतीश पार्टी विधायकों और सांसदों से इस विषय पर जारी गतिरोध के बारे में उनकी राय ले रहे हैं. लालू प्रसाद ने बुधवार को पटना में कहा था कि वह सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने को प्रतिबद्ध हैं.भाजपा नहीं चाहती लालू-नीतीश गंठबंधनअटकलें हैं कि भाजपा नहीं चाहती कि लालू, नीतीश के साथ गंठबंधन करें. ऐसी भी अटकलें हैं कि गंठबंधन नहीं होता है, तो जदयू और राजद ने अलग-अलग चुनाव लड़ने के लिए प्लान बी तैयार किया है.
बिहार चुनाव पर बोले शरद यादव
राजद, जदयू, कांग्र्रेस मिलकर लड़ेंगेब्यूरो/एजेंसियां, नयी दिल्लीबिहार में अहम चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच गंठजोड़ के भविष्य पर अटकलों के बीच जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने गुरुवार को फिर जोर दिया कि दोनों दल राज्य में विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे और भाजपा को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement