Advertisement
रांची सहित राज्य भर में लोडशेडिंग
टीवीएनएल की एक यूनिट से उत्पादन ठप हर एक घंटे बाद लोडशेडिंग कर की जा रही है बिजली आपूर्ति रांची : टीवीएनएल की यूनिट नंबर दो से उत्पादन ठप हो गया है. इसके चलते रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है. रांची में दिन के […]
टीवीएनएल की एक यूनिट से उत्पादन ठप
हर एक घंटे बाद लोडशेडिंग
कर की जा रही है बिजली आपूर्ति
रांची : टीवीएनएल की यूनिट नंबर दो से उत्पादन ठप हो गया है. इसके चलते रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है. रांची में दिन के दो बजे से ही लगातार लोड शेडिंग के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित हुई. वहीं लोहरदगा, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, पलामू व गढ़वा में औसतन 10 से 12 घंटे बिजली आपूर्ति की गयी है. जमशेदपुर, चाईबासा में बिजली आपूर्ति सामान्य थी.
दूसरी ओर दुमका, साहेबगंज, गोड्डा, जामताड़ा व देवघर में भी जमकर लोड शेडिंग की जा रही थी. हर एक एक घंटे पर लोड शेडिंग कर आपूर्ति की जा रही है.
दो दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी :टीवीएनएल के एमडी रामअवतार साहू ने बताया कि यूनिट नंबर दो की रिपेयरिंग जरूरी थी, जिसके चलते शुक्रवार को दिन के 11.30 बजे से यूनिट नंबर दो को बंद कर दिया गया है. रविवार को इस यूनिट से उत्पादन आरंभ हो जायेगा. यूनिट नंबर दो से औसतन 180 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. इससे राज्य में 180 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी है. इसके चलते सभी जगह लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की जा रही है.
पीटीपीएस की यूनिट नंबर चार व छह से भी उत्पादन शून्य है. केवल यूनिट नंबर 10 से 30 मेगावाट उत्पादन हो रहा है. राज्य का अपना उत्पादन केवल 220 मेगावाट है. पीटीसी से सौ मेगावाट अतिरिक्त बिजली ली गयी है. इसके बावजूद मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement