Advertisement
कार्रवाई. चौक-चौराहों पर डीएसपी ने चलाया चेकिंग अभियान, नियम तोड़नेवालों पर जुर्माना
रांची: राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर बुधवार को कार्रवाई की गयी. ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने कांटाटोली, करमटोली व सजर्ना चौक सहित कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया. डीएसपी खुद भी वाहनों की चेकिंग में लगे हुए थे. इस दौरान दो और चार पहिया वाहनों की चेकिंग […]
रांची: राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर बुधवार को कार्रवाई की गयी. ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने कांटाटोली, करमटोली व सजर्ना चौक सहित कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया. डीएसपी खुद भी वाहनों की चेकिंग में लगे हुए थे.
इस दौरान दो और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी. चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट और ट्रिपल राइड चलनेवालों पर कार्रवाई की गयी. उनके कागजात व लाइसेंस की जांच की गयी. वहीं चार पहिया वाहनों को रोक ब्लैक टिनटेड ग्लास व कागजात की जांच की गयी. इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों से नियम का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया. इस दौरान तीन पहिया वाहनों में परमिट व ड्राइविंग लाइसेंस की भी जांच की गयी. त्रुटि पाने पर वाहन चालकों से ऑन स्पॉट जुर्माना वसूला गया. चेकिंग के बाद ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि चार पहिया वाहनों की चेकिंग नहीं होने से कई बार अपराधी आराम से अपराध कर निकल जाते हैं. ऐसी स्थिति में चार पहिया वाहनों की भी चेकिंग जरूरी है. अभियान आगे भी जारी रहेगा.
चकमा देकर भाग जा रही थी युवतियां
चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने वाली युवतियां पुलिस को चकमा देकर भाग रही थीं, जबकि पकड़े जाने पर कुछ युवतियां बहाना बना रही थीं. युवतियां घर में हेलमेट छूट जाने का बहाना बना रही थीं. इस पर ट्रैफिक पुलिस ने युवतियों को चेतवनी देकर जाने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement