7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड में शिक्षकों के 21 पद सृजन की अनुशंसा

रांची: रांची विवि अंतर्गत तीन अंगीभूत कॉलेजों रांची कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज और केओ कॉलेज गुमला में चल रहे बीएड कोर्स के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों के पद सृजन की कार्रवाई शुरू की गयी है. 24 सितंबर को रांची विवि पद सृजन समिति की बैठक कुलपति की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रत्येक कॉलेज में […]

रांची: रांची विवि अंतर्गत तीन अंगीभूत कॉलेजों रांची कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज और केओ कॉलेज गुमला में चल रहे बीएड कोर्स के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों के पद सृजन की कार्रवाई शुरू की गयी है. 24 सितंबर को रांची विवि पद सृजन समिति की बैठक कुलपति की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में प्रत्येक कॉलेज में शिक्षकों के छह पद, प्राचार्य सह विभागाध्यक्ष के एक पद सृजन की अनुशंसा की गयी. इसी प्रकार प्रत्येक कॉलेज में कर्मचारियों के पांच-पांच पद सृजन की अनुशंसा की गयी. इनमें कंप्यूटर ऑपरेटर, ऑफिस कम एकाउंटेंट, स्टोरकीपर, स्पोर्ट्स स्टाफ और लाइब्रेरियन का एक-एक पद शामिल है.

समिति द्वारा की गयी अनुशंसा अब सिंडिकेट में रखी जायेगी. सिंडिकेट से स्वीकृत कराने के बाद इसे राज्य सरकार के पास भेजी जायेगी. जानकारी के अनुसार विवि द्वारा इससे पूर्व प्रो एसएस कुशवाहा के कार्यकाल में भी शिक्षकों व कर्मचारियों के पद सृजन की अनुशंसा कर राज्य सरकार के पास भेजी थी, लेकिन राज्य सरकार ने पद की स्वीकृति अब तक नहीं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें