तीन बच्चों की स्थिति गंभीर
इटकी : थाना क्षेत्र के गड़गांव टिकराटोली के समीप एक स्कूल वैन के पलट जाने से उसमें सवार सात बच्चे घायल हो गये. घायलों में गड़गांव टिकराटोली के चुलबुल, मनीष कुमार, माही कुमारी, अंचल कुमार, अजीत कुमार, आकांक्षा कुमारी व खुशी कुमारी शामिल हैं. ये सभी छात्र इटकी पब्लिक स्कूल के हैं. स्कूल द्वारा संचालित इस वैन (जेएच01एएक्स-9201) से बच्चे छुट्टी के बाद घर जा रहे थे. घटना के बाद चालक फरार हो गया. घायलो में तीन की हालत गंभीर बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, वैन में सात बच्चे सवार थे.
घायल छात्र खुशी कुमारी के पिता सह पंचायत के उप मुखिया सधनु मिंज ने बताया कि वैन की गति काफी तेज थी. उन्होंने चालक को कई बार वैन को तेज नहीं चलाने की हिदायत दी थी. पुलिस ने वैन को कब्जे में कर लिया गया है.