Advertisement
सिविल कोर्ट परिसर में लगेंगे 16 सीसीटीवी कैमरे
रांची : रांची सिविल कोर्ट में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर सोमवार को बैठक हुई. बैठक में प्रधान न्यायायुक्त एवी सिंह, उपायुक्त मनोज कुमार, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी जया रॉय, सिविल कोर्ट के पीपी बीएन शर्मा, बार एसोसिएशन रांची के अध्यक्ष शंभू अग्रवाल, महासचिव कुंदन प्रकाशन सहित अन्य उपस्थित थे. इस अवसर पर सिविल कोर्ट […]
रांची : रांची सिविल कोर्ट में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर सोमवार को बैठक हुई. बैठक में प्रधान न्यायायुक्त एवी सिंह, उपायुक्त मनोज कुमार, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी जया रॉय, सिविल कोर्ट के पीपी बीएन शर्मा, बार एसोसिएशन रांची के अध्यक्ष शंभू अग्रवाल, महासचिव कुंदन प्रकाशन सहित अन्य उपस्थित थे.
इस अवसर पर सिविल कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक में निर्णय लिया गया है कि सिविल कोर्ट में विभिन्न स्थानों पर 16 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके अलावा मेन गेट तथा दोनों साइड पर कुल छह स्थानों पर मेटल डिटेक्टर भी लगाये जायेंगे.
कोर्ट में सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ेगी. फिलहाल बार एसोसिएशन के नये भवन में सीसीटीवी लगाये गये हैं. जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ायी जायेगी. अधिवक्ताओं के वाहनों के लिए स्टीकर जारी करने की बात कही गयी है.
मुव्वकिल अपने वाहन कोर्ट परिसर के अंदर नहीं रख सकेंगे. इसके अलावा कोर्ट में आइओ व गवाहों के नहीं आने से संबंधित मामले पर भी विचार किया गया. कई मामले में जांच पदाधिकारी की गवाही नहीं होने की वजह से मामले की सुनवाई प्रभावित होती है. एसएसपी को कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि मामले से संबंधित जांच पदाधिकारी की गवाही हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement