तमाड़ : तमाड़ थाना क्षेत्र के सारजमडीह, जेगोडकाई व पांड़रानी गांव में एक जंगली हाथी ने रविवार की रात को उत्पात मचाया. इस क्रम में हाथी ने आधा दर्जन घरों को नुकसान पहुंचाया और घर में रखा अनाज खा गया.
पांडरानी में मनोहर कोयरी की तीन एकड़ में लगी मकई की फसल को भी तहस नहस कर दिया. हाथी ने जेगोडकाई गांव में बितना सेठ, सुभाष सेठ व घल्टू सेठ के घरों को नुकसान पहुंचाया. इसके पश्चात हाथी सारजमडीह गांव जा पहुंचा. वहां दीपाली देवी, अमीन सेठ व दिनो मुंडा के घर को क्षतिग्रस्त किया. दीपाली देवी के घर सो रही उसकी बहन गीता देवी बाल-बाल बची.
यहां उत्पात मचाने के बाद हाथी पांडरानी गांव पहुंच गया और मनोहर कोयरी की खेत पर लगी मकई की लहलहाती फसल को बरबाद कर डाला. इन गांवों में उत्पात मचाने के बाद हाथी बारूकांडे जंगल की ओर चला गया. ज्ञात हो कि हाल के कुछ महीनों में जंगली हाथियों ने सोनाहातू, बेड़ो व राहे प्रखंडों में उत्पात मचा रखा है