Advertisement
कडरू ब्रिज पर चलती कार में आग
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के कडरू ब्रिज पर गुरुवार को चलती कार (जेएच01 बीएम-6252 ) में आग लग गयी. कार में राजीव और पंकज सवार थे. घटना दिन के करीब 11.10 बजे की है. घटना के बाद दोनों जान बचाने के लिए कार से बाहर निकले गये. इसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस […]
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के कडरू ब्रिज पर गुरुवार को चलती कार (जेएच01 बीएम-6252 ) में आग लग गयी. कार में राजीव और पंकज सवार थे. घटना दिन के करीब 11.10 बजे की है. घटना के बाद दोनों जान बचाने के लिए कार से बाहर निकले गये. इसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के माध्यम से करीब 11.30 बजे वहां पहुंचे. इसके बाद आग पर काबू पाया. इससे पहले कार पूरी तरह जल चुकी थी. घटना को लेकर डैम साइड निवासी राजीव कुमार ने इसकी लिखित जानकारी फायर ब्रिगेड के अफसरों को दी है.
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार कार में आग शॉट सर्किट होने की वजह से लगी थी. कार में एक लैपटॉप, 10 हजार नकद, पर्स सहित अन्य सामान थे. आग लगने से सभी सामान भी जल चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement