13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

9:27 PM पलामू- सदर अस्पताल में एकस रे की सुविधा नहीं होने से मारे गए नक्सलियों की पोस्टमार्टम आज नहीं हो पायी. 6:41 PM रांची – टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकारी विभागों के गेस्ट हाउस का पोर्टल बनाया जाएगा. 6:40 PM रांची- रघुवर कैबिनेट ने बारह प्रस्तावों पर मुहर लगायी है.पर्यटन नीति को […]

9:27 PM

पलामू- सदर अस्पताल में एकस रे की सुविधा नहीं होने से मारे गए नक्सलियों की पोस्टमार्टम आज नहीं हो पायी.

6:41 PM

रांची – टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकारी विभागों के गेस्ट हाउस का पोर्टल बनाया जाएगा.

6:40 PM

रांची- रघुवर कैबिनेट ने बारह प्रस्तावों पर मुहर लगायी है.पर्यटन नीति को मंजूरी, टूरिज्म के क्षेत्र में आने वाले निवेशकों को टैक्स में छूट मिलने की घोषणा की गयी है.पर्यटकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. टूरिस्ट सिक्यूरिटी फोर्स का होगा गठन.

4:46 PM

झारखण्ड सरकार के कैबिनेट की बैठक में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना. बैठक में मंत्री सीपी सिंह, नीरा यादव औक रामचंद्र चंद्रवंशी मौजूद.

4:31 PM

जमशेदपुर – कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने मोदी सरकार को मैगी सरकार बताया. जो जमीन पर कम और विज्ञापन पर ज्यादा ख्रर्च करती है.

4:29 AM

लातेहार – रेलवे मरम्मति कार्य में चार मजदूर की मौत.

4:07 PM

देवघर- तालाब के किनारे बोरे में बंद एक नवजात बच्ची मिली है. जसीडीह रेलवे स्टेशन के समीप मिली इस बच्ची को पुलिस ने एक निःसंतान दंपत्ति को सौंपा .

3:45 PM

रांची : आज शाम 5 बजे झारखण्ड सरकार की कैबिनेट बैठक. प्रोजेक्ट भवन में होगी बैठक.

2:29 PM

रांची-राजभवन के समक्ष विपक्ष का महाधरना,स्थानीय नीति को जल्द लागू करने की मांग, जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी समेत कई नेता मौजूद. धरने में राजद ,जेवीएम, वाम दल समेत कई विपक्षी पार्टियां भी शामिल है.

2:25 PM

रांची – बीएनआर चाण्क्या में विकास भारती और सेव द चिल्ड्रेन की तरफ से आयोजित सेमिनार में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि तीन साल में राज्य को कुपोषण मुक्त करना है .

01 : 57 PM

आज शाम प्रोजेक्ट भवन में होगी कैबिनेट की बैठक

12 : 26 PM

लातेहार के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के जंगसी गांव में चार युवकों की मौत एक कुआं की मरम्मती कार्य के दौरान हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में तीन सगे भाई और एक ममेरा भाई शामिल है.

12 : 01 PM

गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र में एक बच्ची के साथ दुष्‍कर्म का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची आदिम जनजाति की है. चार युवकों पर दुष्‍कर्म का आरोप.

10 : 22 AM

पलामू मुठभेड़ पर झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रजातंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होती है. दुनिया में किसी भी आंदोलन के लिए सत्याग्रह का सहारा लिया गया. उन्होंने कहा कि मैं सभी भटके लोगों से आग्रह करता हूं कि वे मुख्‍यधारा से जुड़ें और अपनी समस्या रखें. उन्हें सरकार का सहयोग करना चाहिए.

10 : 00 AM

पलामू मुठभेड़ : पुलिस ने खुलासा किया है कि 2013 के कटिया गांव में शहीद के शरीर में बम प्लांट करने वाला नक्सली आरके प्रसाद भी इस मुठभेड़ में मारा गया है. वह इस इलाके का एरिया कमांडर था जिसपर पुलिस ने पांच लाख का ईनाम रखा था.

08: 04 AM

जमशेदपुर के वर्मा लाईंस इलाके में अपराधियों ने रेलवे ठेकेदार को देर रात गोली मार दी जिसमें उसकी मौत हो गयी है. अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

07 : 25 AM

बेरमो के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के डीवीसी कॉलनी में एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती के प्रेमी ने कल जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी जिससे वह दुखी थी.

07 : 15

रांची : पलामू जिला में देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गये हैं. इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि पलामू में सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया गांव में देर रात करीब तीन घंटे तक मुठभेड़ चली जिसमें 12 माओवादी मारे गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें