Advertisement
एक बच्ची की मौत, दो गंभीर
रहस्यमय बीमारी की आशंका से कांके में दहशत का माहौल दो बच्चियों का रिम्स में चल रहा है इलाज तीनों मनरेगा मजदूर प्रवीण की संतान कांके. कांके क्षेत्र के कुमार बाग रोड निवासी मनरेगा मजदूर प्रवीण खलखो की तीन बेटियों की रहस्यमय बीमारी से पूरे कांके में दहशत का माहौल है. रहस्यमय बीमारी से प्रवीण […]
रहस्यमय बीमारी की आशंका से कांके में दहशत का माहौल
दो बच्चियों का रिम्स में चल रहा है इलाज
तीनों मनरेगा मजदूर प्रवीण की संतान
कांके. कांके क्षेत्र के कुमार बाग रोड निवासी मनरेगा मजदूर प्रवीण खलखो की तीन बेटियों की रहस्यमय बीमारी से पूरे कांके में दहशत का माहौल है. रहस्यमय बीमारी से प्रवीण के एक बच्ची श्रुति कुमारी (नौ वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं, दो अन्य बेटियां सृष्टि कुमारी (चार वर्ष) और सुकृति कुमारी (छह वर्ष) की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इन बच्चियों कोकाली उल्टी हो रही है, वहीं पेट फूल गया है. बच्चियों का ब्लडप्रेशर भी काफी कम हो गया है, सुगर लेवल भी कम है.
जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चियां तीन दिन पहले ही अपने नानी घर गुमला से लौटी है. जिसके बाद बीमारी की चपेट में आ गयी. हालत बिगड़ता देख परिजनों ने तीनों बच्चियों को शुक्रवार की रात कांके नर्सिग होम में भरती कराया, जहां इलाज के क्रम में एक की मौत हो गयी.
दो बच्चियों को गंभीर हालत में रिम्स भेजा गया है. स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर इस बीमारी का पता लगाने में असमर्थ हैं. डाक्टरों का कहना है कि ऐसी बीमारी पहली बार देखी गयी है. जांच के बाद ही बीमारी का पता लगना संभव है. इधर बच्ची की मौत से पजिनों का बुरा हाल है. मां की आंखों के आंसू नहीं सूख रहे हैं, वहीं मजदूर पिता इलाज के लिए भटक रहे हैं.
अस्पताल में अफरा-तफरी
एक ही परिवार के तीन बच्चियों की रहस्यमय बीमारी से कांके इलाके में दहशत का माहौल है. बच्चियों को रिम्स रेफर करने के समय लगभग एक घंटे तक अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोग इधर-उधर भागते नजर आये. कई लोगों का कहना था कि ये लू का असर है.
मदद के लिए आगे आये हाथ
बच्चियों की बीमारी को लेकर स्थानीय स्तर पर मदद के लिए हाथ उठे. जेएमएम नेता पंकज सिंह ने परिजनों को आर्थिक मदद दी. वहीं, समाजसेवी चंद्रदीप कुमार ने बीडीओ और सीओ से आर्थिक मदद देने की गुहार लगायी है.
इसके अलावा अस्पताल में भरती कराने में भी उनका अहम योगदान रहा. सेंट्रल अंजुमन इस्लामियां काके के फहीम अख्तर और गुलाम रब्बानी ने भी प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है. हिंदू रक्षा मंच के सुनिल गुप्ता और अमित यादव ने सरकार व कांके बीडीओ और सीओ से अविलंब इस परिवार को सहायता राशि देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement