रांची : स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने औषधि निरीक्षकों (ड्रग इंस्पेक्टर) से कहा है कि यदि आप ईमानदार रहेंगे, तो आम लोगों का भला होगा. निरीक्षकों से उन्होंने कहा कि आप ईमानदारी से काम करें तथा गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त दवा दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करें.
सचिव राज्य के ब्लड बैंक यूनिट की समीक्षा कर रहे थे. सचिव ने ब्लड बैंक यूनिट के बेहतर प्रबंधन के संबंध में कहा कि यह ऐसा होना चाहिए कि सभी ग्रुप का रक्त समय पर मिल सके. समीक्षा बैठक में निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य डॉ सुमंत मिश्र व निदेशक औषधि ऋतु सहाय सहित रिम्स, एमजीएम व पीएमसीएच के ब्लड बैंक प्रभारी तथा निदेशालय के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.