Advertisement
दो युवकों की मौत
तमाड़ में टैंकर व मोटरसाइकिल के बीच टक्कर दुर्घटना के विरोध में चार घंटे जाम रहा राष्ट्रीय उच्च पथ -33 तीन-तीन हजार रुपये की सहायता दी गयी बाबूरामडीह से तमाड़ जा रहे थे बाइक सवार दोनों युवक तमाड़ : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 33 के रांची-टाटा मार्ग पर मारधान व भुईयांडीह चौक के बीच टैंकर […]
तमाड़ में टैंकर व मोटरसाइकिल के बीच टक्कर
दुर्घटना के विरोध में चार घंटे जाम रहा राष्ट्रीय उच्च पथ -33
तीन-तीन हजार रुपये की सहायता दी गयी
बाबूरामडीह से तमाड़ जा रहे थे बाइक सवार दोनों युवक
तमाड़ : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 33 के रांची-टाटा मार्ग पर मारधान व भुईयांडीह चौक के बीच टैंकर व मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में दोनों युवक की मौत हो गयी. दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे. मृतकों में तमाड़ के बाबूरामडीह गांव निवासी पीले अंसारी का पुत्र जावेद अंसारी (17) व राजेश लोहरा का पुत्र अजय लोहरा (16) शामिल हैं. दुर्घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है.
क्या है घटना : बताया जा रहा है कि एक टैंकर (यूपी77एन-0031) रांची से टाटा की ओर जा रहा था. इसी क्रम में मारधार व भुईयांडीह चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल (जेच01एटी-8138) के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार जावेद अंसारी व अजय लोहरा की मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों बाबूरामडीह से तमाड़ जा रहे थे. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों लोगों के शव टैंकर में फंस गये थे. मशक्कत के बाद शव निकाले गये.
सड़क पर उतरे ग्रामीण
दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. उन्होंने दोनों के शवों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला. गुस्साये ग्रामीण घटना स्थल के समीप रांची-टाटा मार्ग जाम कर प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर तमाड़ सीओ रूबी कुमारी, बीडीओ सुबोध कुमार एवं तमाड़ थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने जाम कर रहे लोगों से बातचीत की. दोनों युवकों के परिजनों को तीन-तीन हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी. इसके बाद जाम हटा लिया गया. जाम चार घंटे तक रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement