7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभागों को 30 तक का समय

मुख्य सचिव ने स्वीकृत्यादेश जारी करने को कहा रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने विभागों को निर्धारित समय सीमा में विकास कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. विभाग स्वीकृत्यादेश और आवंटन आदेश जारी करे. जिलों में पदस्थापित पदाधिकारी योजना पूरी करें. समय […]

मुख्य सचिव ने स्वीकृत्यादेश जारी करने को कहा
रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने विभागों को निर्धारित समय सीमा में विकास कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. विभाग स्वीकृत्यादेश और आवंटन आदेश जारी करे.
जिलों में पदस्थापित पदाधिकारी योजना पूरी करें. समय पर काम पूरा करना पदाधिकारियों की जिम्मेवारी है. श्री गौबा योजना एवं विकास विभाग के साथ कार्यो की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने आदेश दिया कि सभी विभाग 30 जून तक स्वीकृत्यादेश जारी कर दें. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी. बाद में मुख्यमंत्री भी इसकी समीक्षा करेंगे.
ब्रांबे में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास सितंबर में : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने स्वास्थ्य विभाग को ब्रांबे में खुलने वाले कैंसर अस्प्ताल का शिलान्यास सितंबर महीने में करने के लिए कहा है.
उन्होंने इसकी तैयारी करने के निर्देश दिये हैं. कहा है कि तय समय सीमा के अंदर आपातकालीन एंबुलेंस सेवा (108) की शुरुआत होनी चाहिए. मुख्य सचिव ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिये. बताया कि योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ की सुविधा मजदूरों को सुलभ करायी जायेगी. मजदूरों को कार्ड भी जारी किया जायेगा.
ग्रामीण ज्योति योजना की समीक्षा की
मुख्य सचिव ने ऊर्जा विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) केंद्र सरकार को भेजे जाने की जानकारी ली. उनको बताया गया कि अटल ग्रामीण ज्योति योजना और तिलका मांझी कृषि पंप योजना का काम प्रक्रियाधीन है.
महिला आदर्श कॉलेज खोलने का निर्देश
मुख्य सचिव ने मानव संसाधन विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग के वित्तीय वर्ष 2015-16 की कार्य योजना की समीक्षा की. उन्होंने सभी जिलों में महिला आदर्श कॉलेज की स्थापना का निर्देश दिया. बैठक में योजना सचिव एके सिंह ने विभागों द्वारा जारी किये गये स्वीकृत्यादेश, आवंटन आदेश और विभिन्न योजना की कार्य प्रगति के बारे में बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें