तसवीर ट्रैक पर हैटाटा मोटर्स को इंसेंटिव देने पर सरकार कर रही विचारवरीय संवाददातारांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड राज्य में औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाना सरकार की प्राथमिकता है. उद्योग के क्षेत्र में राज्य अग्रणी हो इसके लिए सभी को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की आवश्यकता है. राज्य के स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत है. ये बातें मुख्यमंत्री श्री दास ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में टाटा मोटर्स के प्रतिनिधिमंडल के साथ उद्योग नीति के तहत दिये जाने वाले इंसेंटिव के संदर्भ में विचार-विमर्श के लिए आहूत बैठक को संबोधित करते हुए कही. टाटा मोटर्स द्वारा कहा गया कि कंपनी के विस्तारीकरण में तीन हजार करोड़ के लगभग निवेश किये गये हैं. इसके लिए वैट रिइंबर्समेंट और उद्योग नीति के तहत दिये जाने वाले इंसेंटिव की मांग की गयी है. सीएम ने इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए विभाग को आवश्यक प्रक्रिया अपनाने का निर्देश दिया है.सीएम ने कहा कि उद्यमियों की नैतिक जिम्मेवारी है कि वे राज्य हित के लिए चिंतन करें. राजस्व एवं रोजगार झारखंड राज्य को मिले इसका पूरा-पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए. वैसे क्षेत्र जहां उद्योग स्थापित हों उस क्षेत्र में बसने वाले स्थानीय लोगों को रोजगार मिले तभी राज्य में एक बेहतर औद्योगिक माहौल तैयार होगा.बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, उद्योग सचिव हिमानी पांडे, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, राजस्व सचिव केके सोन, टाटा मोटर्स के प्रतिनिधि सहित संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल बनायेगी सरकार : रघुवर
तसवीर ट्रैक पर हैटाटा मोटर्स को इंसेंटिव देने पर सरकार कर रही विचारवरीय संवाददातारांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड राज्य में औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाना सरकार की प्राथमिकता है. उद्योग के क्षेत्र में राज्य अग्रणी हो इसके लिए सभी को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की आवश्यकता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement