Advertisement
शब-ए-बरात मंगलवार को
घरों में बनेंगे विशेष पकवान रांची : शब-ए-बरात मंगलवार को है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कब्रिस्तानों में विशेष साफ सफाई की गयी है. वहां लाइट लगाये जा रहे है. मसजिदों में भी साफ सफाई की गयी है. सोमवार को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जायेगा. लोगों ने घरों में भी विशेष तैयारी […]
घरों में बनेंगे विशेष पकवान
रांची : शब-ए-बरात मंगलवार को है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कब्रिस्तानों में विशेष साफ सफाई की गयी है. वहां लाइट लगाये जा रहे है. मसजिदों में भी साफ सफाई की गयी है. सोमवार को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जायेगा. लोगों ने घरों में भी विशेष तैयारी की है. कई तरह के हलुआ सहित अन्य व्यंजन तैयार किये जायेंगे. दारुल कजा इमारत शरिया के मुफ्ती अनवर कासमी ने कहा कि शब एक फारसी शब्द है जिस का अर्थ रात है और ’’बरात’’ अरबी शब्द है जिस का अर्थ नजात यानी छुटकारा है.
उन्होंने कहा कि इसका असल शब्द ’’बराअत’’ है ‘‘बरात’’ व ‘‘बारात’’ नही . उन्होंने कहा कि हिजरी पंचांग के आठवें महीना शाबान उल मुअज्ज़म की पंदरहवीं रात को ‘‘शब ए बराअत’’ कहा जाता है इसलिए की इस रात को अल्लाह तआला अनगिनत लोगों को जहन्नुम से नजात अता करते हैं.
इस रात को शोर शराबा व अतिशबाजी से दूर रहे और सारी रात इबादत में गुजार दें. कोई ऐसा काम न करें जिससे कि दूसरों को कोई तकलीफ पहुंचे. एदारे शरिया के नाजिमें आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मसजिदों से लेकर कब्रिस्तानों तक को सजाया संवारा जा रहा है. उस रात में विशेष इबादत की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement