गोपनीय तरीके से होगी संपत्ति की जांच रांची: निगरानी ने भ्रष्ट अफसरों की संपत्ति की जांच के लिए प्रक्रिया बदल दी है. अब निगरानी के पास जब किसी सरकारी पदाधिकारी या कर्मी द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित किये जाने की शिकायत मिलेगी या सरकार किसी मामले में जांच का आदेश देगी, तब निगरानी के अधिकारी पहले गोपनीय तरीके से संबंधित पदाधिकारी और उसके परिजनों द्वारा अर्जित संपत्ति के बारे में जानकारी एकत्र करेंगे. जांच के दौरान यदि आरोप सही पाया गया कि, तब आगे की कार्रवाई होगी. उल्लेखनीय है कि निगरानी में पूर्व में यह प्रक्रिया थी कि किसी के खिलाफ शिकायत मिलने पर निगरानी संबंधित व्यक्ति से यह पूछती थी कि आपके पास कहां-कहां संपत्ति है और संपत्ति कितने की है. इसके बाद संबंधित व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराये गये ब्योरा के आधार पर उसके संपत्ति का मूल्यांकन की जाती थी. उसके बाद ही कार्रवाई होती थी. निगरानी के अधिकारियों के अनुसार इस प्रक्रिया के तहत संबंधित व्यक्ति को अपने संपत्ति छिपाने का मौका मिल जाता था, इसलिए अब इस प्रक्रिया को बंद कर दी गयी है. अब जिसके खिलाफ जांच शुरू होगी, उस व्यक्ति को आरंभ में इसकी जानकारी नहीं दी जायेगी.
निगरानी ने भ्रष्ट अफसरों की संपत्ति की जांच के लिए प्रक्रिया बदली
गोपनीय तरीके से होगी संपत्ति की जांच रांची: निगरानी ने भ्रष्ट अफसरों की संपत्ति की जांच के लिए प्रक्रिया बदल दी है. अब निगरानी के पास जब किसी सरकारी पदाधिकारी या कर्मी द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित किये जाने की शिकायत मिलेगी या सरकार किसी मामले में जांच का आदेश देगी, तब निगरानी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement