7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

126 राफेल विमानों की कोई जरूरत नहीं : पर्रीकर

एजेंसियां, नयी दिल्लीयूपीए सरकार के समय हुए 126 राफेल लड़ाकू विमानों के प्रस्तावित सौदे को ‘आर्थिक रूप से अव्यावहारिक’ और गैर जरूरी बताते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने कहा कि राजग सरकार केवल 36 फ्रांसीसी लड़ाकू विमान खरीदेगी, जिनका इस्तेमाल रणनीतिक उद्देश्य से किया जायेगा. पर्रीकर ने पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी द्वारा शुरू […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीयूपीए सरकार के समय हुए 126 राफेल लड़ाकू विमानों के प्रस्तावित सौदे को ‘आर्थिक रूप से अव्यावहारिक’ और गैर जरूरी बताते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने कहा कि राजग सरकार केवल 36 फ्रांसीसी लड़ाकू विमान खरीदेगी, जिनका इस्तेमाल रणनीतिक उद्देश्य से किया जायेगा. पर्रीकर ने पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी द्वारा शुरू की गयी निविदा प्रक्रिया पर सवाल खड़े किये और कहा कि एंटनी ने निविदा प्रक्रिया में इस तरह रोड़े डाले कि राफेल सौदा कभी लागू नहीं हो पाये. उन्होंने कांग्रेस की इस आलोचना को खारिज कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्रालय और सैन्य परियोजनाओं पर निर्णय लेनेवाली रक्षा मंत्रालय की शीर्ष इकाई रक्षा खरीद परिषद की अवहेलना की. पर्रीकर ने कहा कि सौदे पर अभी दस्तखत हुए नहीं हैं और उन्हें प्रक्रिया पूरी होने तक प्रतीक्षा करनी चाहिए. उन्होंने विश्वास जताया कि करार पर काम करने के लिए बनायी गयी समिति अगले दो-तीन महीने में काम पूरा कर लेगी. पर्रीकर ने कहा कि 126 राफेल विमान खरीदने के लिए यूपीए का सौदा बहुत महंगा था. यह भारतीय सेना की अन्य आधुनिकीकरण योजनाओं को बाधित करता. कहा कि सौदे के लिए 10 से 11 साल की अवधि में करीब 1.3 लाख करोड़ रुपये की जरूरत पड़ती. क्या अन्य किसी काम के लिए पैसा रहता? रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं भी महसूस करता हूं कि मेरे पास बीएमडब्ल्यू और मर्सडीज हो. लेकिन, मैं नहीं रखता, क्योंकि मैं इसका खर्च नहीं उठा सकता. पहली बात तो मैं इसका खर्चा नहीं उठा सकता और दूसरी बात कि मुझे इसकी जरूरत नहीं है. इसलिए 126 राफेल विमान आर्थिक रूप से अव्यावहारिक हैं. ये जरूरी नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें