Advertisement
मौसम : दो डिग्री गिरा है तापमान फिर भी सामान्य से ज्यादा
गरमी से लोगों को मिली थोड़ी राहत रांची : राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे आ गया है. बुधवार को हुई बारिश और आंधी तूफान के कारण ऐसा हुआ है. अब भी अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेसि ऊपर है. मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 39.1 […]
गरमी से लोगों को मिली थोड़ी राहत
रांची : राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे आ गया है. बुधवार को हुई बारिश और आंधी तूफान के कारण ऐसा हुआ है. अब भी अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेसि ऊपर है. मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेसि रिकार्ड किया. तीन-चार दिनों पहले राजधानी का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया था.
दो डिग्री तापमान गिरने से लोगों को राहत महसूस हुई. हवा की गति तेज होने के कारण लोगों को गरमी का एहसास भी कम हुआ.
हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 29 मई को हल्की बारिश हो सकती है. इस दिन तापमान भी 40 डिग्री सेसि से पार रहने की उम्मीद है. 30 और 31 मई को आकाश साफ रहने की उम्मीद है. जून माह के पहले दिन से बारिश होने की उम्मीद है. एक जून को राजधानी में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इससे अधिकतम तापमान गिरने की उम्मीद जतायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement