10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंचाई की सुविधा प्रदान कराना प्राथमिकता

विधायक ने किया गांव का दौरासिंचाई की सुविधा प्रदान करना प्राथमिकता : विधायक फोटो – 28 मनिका 1 – स्थल निरीक्षण के दौरान विधायक श्री सिंहफोटो – 28 मनिका 2 – निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थललातेहार. विधायक हरिकृष्ण सिंह ने मनिका विधानसभा अंतर्गत लातेहार प्रखंड के गणेशपुर पंचायत का दौरा विभाग के अधिकारियों के साथ […]

विधायक ने किया गांव का दौरासिंचाई की सुविधा प्रदान करना प्राथमिकता : विधायक फोटो – 28 मनिका 1 – स्थल निरीक्षण के दौरान विधायक श्री सिंहफोटो – 28 मनिका 2 – निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थललातेहार. विधायक हरिकृष्ण सिंह ने मनिका विधानसभा अंतर्गत लातेहार प्रखंड के गणेशपुर पंचायत का दौरा विभाग के अधिकारियों के साथ किया़ विधायक श्री सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को सिंचाई की सुविधा प्रदान कराना प्राथमिकता है़ सिंचाई कि सुविधा होने से गांव के लोग स्वावलंबी बनेंगे़ खेती कर वे अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकेंगे़ इससे पलायन पर भी रोक लगेगा़ श्री सिंह ने बताया कि ग्राम गणेशगढ़ स्थित धरधरी नदी में पक्का वियर एवं नहर के निर्माण के लिए सदन के माध्यम से सरकार से मांग की गयी थी और आज विभाग के लोगों द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया. योजना व मोनेटरिंग प्रमंडल मेदिनीनगर के कार्यपालक अभियंता आफताब आलम ने बताया कि योजना जनहित में उपयोगी है. आगे की कार्रवाई के लिए विभाग की ओर से सरकार को रिपोर्ट भेजी जायेगी़ उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान यह पाया गया कि इस योजना के निर्माण से कोने , बिनगड़ा, बरवाडीह, हरतुआ, बनबीरवा, गुण्डीह, मुरगू , तरवाडीह, दुबियाही व नरेशगढ के लोगों को लाभ मिलेेगा़ मौके पर मनिका विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे, सहायक अभीयंता सुधांशु सुमन, कनीय अभियंता समेत गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें