गारू (लातेहार). डालटनगंज व्याघ्र परियोजना में काफी कम दर पर बीड़ी (तंदू) पत्ता खरीदी किये जाने पर बीड़ी पत्ता कार्य में लगे मजदूरों में रोष है. इस संबंध में गारू के ग्रामीण रमेश सिंह, किशुन सिंह, लालदेव उरांव, रामहरि उरांव, राजेंद्र भगत आदि ने बताया कि गत वर्ष बीड़ी पत्ती 130 रुपये प्रति सैकड़ा पोला बीड़ी पत्ता की खरीद की गयी थी. मगर इस वर्ष मनमाने ढंग से 100 रुपये बीड़ी पत्ता की खरीद खलिहान में खुलेआम की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि कड़ी तपती धूप में बीड़ी पत्ते की जंगलों से तोड़ाई करते हैं. ऐसे में गत वर्ष से खरीद मूल्य बढ़ाने के बजाय 30 रुपये कम दर पर मात्र 100 रुपये सैकड़ा खरीद की जा रही है. मालूम हो कि व्याघ्र परियोजना क्षेत्र के बफर व कोर एरिया में बिना निविदा के अवैध बीड़ी पत्ती की खरीद प्रत्येक वर्ष की जाती है. इसके बावजूद न्यूनतम दर पर बीड़ी पत्ते की खरीदी की जाने से ग्रामीणों में इसे लेकर रोष है. प्रखंड प्रमुख मंगल उरांव ने कहा कि गत वर्ष से अधिक मूल्य पर बीड़ी पत्ते की खरीद होनी चाहिए, मगर ऐसा नहीं करके मजदूरों का शोषण वन माफिया द्वारा किया जा रहा है, जो सरासर गलत है.
कम दाम में बीड़ी पत्ता खरीदे जाने पर रोष
गारू (लातेहार). डालटनगंज व्याघ्र परियोजना में काफी कम दर पर बीड़ी (तंदू) पत्ता खरीदी किये जाने पर बीड़ी पत्ता कार्य में लगे मजदूरों में रोष है. इस संबंध में गारू के ग्रामीण रमेश सिंह, किशुन सिंह, लालदेव उरांव, रामहरि उरांव, राजेंद्र भगत आदि ने बताया कि गत वर्ष बीड़ी पत्ती 130 रुपये प्रति सैकड़ा पोला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement