महेश नवमी महोत्सवफोटो—सुनीललाइफ रिपोर्टर @ रांची श्री माहेश्वरी सभा रांची के तत्वावधान में चल रहे महेश नवमी महोत्सव में बुधवार को सुबह प्रभात फे री निकाली गयी. प्रभात फेरी सुबह छह बजे माहेश्वरी भवन से निकाली गयी, जो बंशीधर अडुकिया मार्ग, कार्ट सराय रोड, हरमू रोड, रातू रोड, मैकी रोड, ढिबरी पट्टी, जेजे रोड, दलाल स्ट्रीट होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर पर पहुंची. प्रभात फेरी का विभिन्न धार्मिक संगठनों ने स्वागत किया. लक्ष्मीनारायण मंदिर में भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया. राजकुमार चितलांगिया रूद्राभिषेक में शामिल हुए. भगवान शिव को 11 किलो दूध, गन्ना का रस, दूध, दही, मधु एवं मेवा से रूद्राभिषेक किया गया. रूद्राभिषेक के बाद हवन पूजन किया गया और लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. आयोजन में राजकुमार मारू, किशन साबू, मेघराज दरगड, नरेंद्र लाखोटिया, बजरंग लाल साबू आदि शामिल हुए. नेपाल को दिया आर्थिक मददमाहेश्वरी सभा द्वारा नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए आर्थिक मदद भेजी गयी है. सभा ने नेपाल में स्थित माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष को आर्थिक मदद की राशि भेजी है. आर्थिक मदद के रूप में एक लाख रुपये की राशि भेजी गयी है. इस राशि को एकत्र करने में श्री माहेश्वरी सभा रांची के सदस्यों का सहयोग रहा है.ज्वेलरी मेकिंग आजनवमी महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को महिलाओं और युवतियों को ज्वेलरी मेकिंग की जानकारी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम माहेश्वरी भवन में दोपहर चार बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम की संयोजक अनीता साबू और उषा डागा हैं.
BREAKING NEWS
प्रभात फेरी के साथ भगवान शिव का रूद्राभिषेक
महेश नवमी महोत्सवफोटो—सुनीललाइफ रिपोर्टर @ रांची श्री माहेश्वरी सभा रांची के तत्वावधान में चल रहे महेश नवमी महोत्सव में बुधवार को सुबह प्रभात फे री निकाली गयी. प्रभात फेरी सुबह छह बजे माहेश्वरी भवन से निकाली गयी, जो बंशीधर अडुकिया मार्ग, कार्ट सराय रोड, हरमू रोड, रातू रोड, मैकी रोड, ढिबरी पट्टी, जेजे रोड, दलाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement