27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 को पूरे होंगे ग्रामीणों के सपने (हेडिंग)

फोटो 1 एवं 2 अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ बैठक करते विधायकआजादी के बाद कई गांवों में आयेगी बिजलीविधायक को अधिकारी ने दिया आश्वासनअनगड़ा. आजादी के बाद जरगा, पैका व बोंगईबेड़ा क्षेत्र के एक दर्जन गांव में पहली बार 10 जून को पहली बार बिजली का बल्ब जलेगा. विधायक रामकुमार पाहन ने बुधवार को बिजली […]

फोटो 1 एवं 2 अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ बैठक करते विधायकआजादी के बाद कई गांवों में आयेगी बिजलीविधायक को अधिकारी ने दिया आश्वासनअनगड़ा. आजादी के बाद जरगा, पैका व बोंगईबेड़ा क्षेत्र के एक दर्जन गांव में पहली बार 10 जून को पहली बार बिजली का बल्ब जलेगा. विधायक रामकुमार पाहन ने बुधवार को बिजली एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ इन गांवों का दौरा कर विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्युतीकरण कार्य में आ रही परेशानियों को दूर किया गया. विधायक श्री पाहन ने कार्यपालक अभियंता एसके कश्यप से कहा कि किसी भी स्थिति में इस क्षेत्र में 15 दिनों में बिजली पहुंचायी जाये. कार्यपालक अभियंता ने एनटीपीसी के जीएम आरके अग्रवाल एवं संवेदक कांशी महतो से वार्ता कर विधायक सहित उपस्थित ग्रामीणों को 10 जून को बिजली का बल्ब जल जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस क्षेत्र में वैकल्पिक तौर पर रामपुर सबस्टेशन के सिदरौल फीडर से विद्युत आपूर्ति की जायेगी. बाद में बेरवाड़ी सब स्टेशन से तार जुड़ जाने के उपरांत इस क्षेत्र को गंगाघाट सब स्टेशन से जोड़ दिया जायेगा़ मौके पर रेंजर आरके सिंह, थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह, सुरेंद्र महतो, बिंदेश्वर महतो, अशोक महतो, जवाहर महतो, जगन लिंडा, गोपाल महतो, विमल टोप्पो, नागेश्वर महतो, सखीचंद महतो, जयराम महतो, बैजनाथ महतो, सुखराम कुजूर व जीतवाहन महतो सहित अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें