Advertisement
31 जुलाई तक 16 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति
जून के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी प्रक्रिया प्राइवेट स्कूल के 10 हजार बच्चों ने सरकारी विद्यालय में कराया नामांकन रांची : राज्य में कक्षा एक से आठ तक लगभग 16 हजार प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. कक्षा एक से आठ तक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया एक साथ शुरू होगी. हिंदी सहायक […]
जून के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी प्रक्रिया
प्राइवेट स्कूल के 10 हजार बच्चों ने सरकारी विद्यालय में कराया नामांकन
रांची : राज्य में कक्षा एक से आठ तक लगभग 16 हजार प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. कक्षा एक से आठ तक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया एक साथ शुरू होगी. हिंदी सहायक व उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति होगी. मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य भर के शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई.
बैठक में शिक्षक नियुक्ति को लेकर निर्देश दिये गये. शिक्षकों की नियुक्ति 31 जुलाई तक पूरा करने को कहा गया है. नियुक्ति प्रक्रिया जून के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी. जुलाई तक हर हाल में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया. नियुक्ति के नये आरक्षण का प्रारूप जिलों को पहले भेज दिया गया है.
जबकि नियुक्ति संबंधी निर्देश इस माह अंत तक शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों को भेज दिया जायेगा. शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन जमा करने के लिए एक माह का समय दिया जायेगा. विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से एक माह तक विद्यार्थी आवेदन जमा कर सकेंगे. आवेदन पत्र के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. शिक्षकों की नियुक्ति जिला स्तर पर होगी. कक्षा एक से पांच में 8500, कक्षा छह से आठ में 3,926 व उर्दू शिक्षकों के लगभग 4000 पदों पर नियुक्ति होगी. जिलों में सीट की अंतिम संख्या जिला स्तर पर जारी विज्ञप्ति के बाद क्लियर होगी.
मंगलवार को आयोजित बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन, प्राथमिक शिक्षा निदेशक कमल शंकर श्रीवास्तव समेत राज्य भर के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षकउपस्थित थे.
गैर पारा शिक्षकों की नियुक्ति नहीं
पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित सीट पर अब केवल पारा शिक्षकों की ही नियुक्ति होगी. उनके लिए आरक्षित 50 फीसदी सीट पर अब गैर पारा शिक्षक कोटि के अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं होगी. अब तक यह प्रावधान था कि पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित सीट के अनुरूप पारा शिक्षक का चयन नहीं होने पर गैर पारा शिक्षक से उनके पद को भर दिया जाता था.
7.83 लाख बच्चों का हुआ नामांकन
बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के तहत चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. स्कूल चलें-चलायें अभियान के तहत राज्य भर में 7,83,187 बच्चों का नामांकन किया गया. इसमें से 5,46,846 वैसे बच्चे हैं, जिनका पहली बार नामांकन कराया गया. इसके अलावा 2,26,243 ड्रॉप आउट बच्चों का भी नामांकन कराया गया. अभियान के तहत 10,098 वैसे बच्चों का नामांकन कराया गया, जो पहले प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे.
सेवानिवृत्ति के दिन लाभ देने का निर्देश
सभी शिक्षा पदाधिकारियों को कार्यालय की कार्य पद्धति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. काम तय समय में करने को कहा गया. खास कर सेवानिवृत्ति के मामले में विशेष ध्यान देने को कहा गया है. सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक व कर्मचारियों की सूची छह माह पूर्व तैयार करने को कहा गया. सेवानिवृत्ति के दिन शिक्षक को सेवा लाभ देने का निर्देश दिया गया.
उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करें
जिलों को अलग-अलग मद में दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र जल्द जमा करने को कहा गया. गोड्डा, रामगढ़, दुमका, देवघर जिले के पदाधिकारी को विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की स्थिति में सुधार लाने को कहा गया. डीइओ-डीएसइ को भवन निर्माण का कार्य तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement