7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोयला कॉन्वेंट: समीक्षा शैल्वी साइंस व सृजन कॉमर्स टॉपर

रांची. लोयला कान्वेंट स्कूल के सीबीएसइ 12 वीं साइंस में समीक्षा शैल्वी 94 प्रतिशत अंक ला कर साइंस टॉपर बनी हैं. वहीं शिल्पा घोष 91.2 प्रतिशत ला कर दूसरे स्थान पर एवं अमन कुमार 90 प्रतिशत अंक ला कर तीसरे स्थान पर रहे हैं. कॉमर्स में कुमारी सृजन 92.6 प्रतिशत अंक ला कर स्कूल की […]

रांची. लोयला कान्वेंट स्कूल के सीबीएसइ 12 वीं साइंस में समीक्षा शैल्वी 94 प्रतिशत अंक ला कर साइंस टॉपर बनी हैं. वहीं शिल्पा घोष 91.2 प्रतिशत ला कर दूसरे स्थान पर एवं अमन कुमार 90 प्रतिशत अंक ला कर तीसरे स्थान पर रहे हैं. कॉमर्स में कुमारी सृजन 92.6 प्रतिशत अंक ला कर स्कूल की कॉमर्स टॉपर बनी हैं. शुभम कुमार 89.2 प्रतिशत ला कर दूसरे, प्रिया कुमारी साह 88.6 प्रतिशत अंक ला कर तीसरे एवं रवि कुमार सिंह 84.4 प्रतिशत अंक ला कर चौथे स्थान पर रहे हंै. कॉमर्स में स्कूल से 55 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 54 विद्यार्थी सफल रहे है. साइंस में इस वर्ष 185 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 176 विद्यार्थी सफल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें