फोटो—अमितप्रभात खबर द्वारा जिमखाना क्लब में किया गया सम्मानित संवाददाता, रांचीवर्गीकृत संग्रह केंद्रों के संचालकों को प्रभात खबर द्वारा सोमवार को जिमखाना क्लब में सम्मानित किया गया. संग्रह केंद्रों के संचालकों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने कहा कि वर्गीकृत विज्ञापन का स्वरूप पहले से बदला है. पहले टू लेट एवं फॉर सेल के विज्ञापन ही वर्गीकृत में प्रकाशित होते थे, लेकिन अब बड़े संस्थानों का विज्ञापन भी वर्गीकृत में शामिल होने लगा है. वर्गीकृत विज्ञापन देने का मतलब लोगों का यह होता है कि शीघ्र उसकी प्रतिक्रिया आये. यह होता भी है. प्रभात खबर में वर्गीकृत विज्ञापन पर प्रतिक्रिया भी शीघ्र मिलता है. आपके सहयोग से प्रभात खबर का वर्गीकृत विज्ञापन मजबूत हुआ है. हमें उम्मीद है कि आपका सहयोग हमें आगे भी मिलता रहेगा. बिजनेस हेड विजय बहादुर ने कहा कि वर्गीकृत विज्ञापन को कैसे बेहतर बनाया जाये, इसके लिए आपके सहयोग की जरूरत है. कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक केके गोयनका भी शामिल हुए एवं वर्गीकृत संग्रह केंद्र के संचालकों का उत्साहवर्द्धन किया. कार्यक्रम में संग्रह कर्ता के संचालक अपने परिवार के साथ शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन मुख्य विज्ञापन प्रबंधक राजीव मंडल ने किया. इन संग्रह केंद्रों को किया गया सम्मानित ग्लक्सी कंसलटेंसी एडवरटाइजमेंट सालुशनकनिश्का काम्युनिकेशनसौरभ पब्लिसिटी बीआर मार्केटिंग लाल मार्केटिंगअन्नु एडवरटाइजमेंटसंबंध माकेर्े टिंगहीनू क्लासिफाइड सेंटरयूनिवर्स कम्युटरसाइबर वर्ल्डइम्पैक्ट पब्लिसिटी मीडिया वर्ल्डस्टुडियो प्रगतिसिटी एडवरटाइजर शशि ऐड ऐड इंम्पैट टीसी इंटरप्राइजेजसाहिल मीडियाडायरेक्ट क्लासिफाइड
वर्गीकृत संग्रह केंद्रों को किया गया सम्मानित (पढ़ लें)
फोटो—अमितप्रभात खबर द्वारा जिमखाना क्लब में किया गया सम्मानित संवाददाता, रांचीवर्गीकृत संग्रह केंद्रों के संचालकों को प्रभात खबर द्वारा सोमवार को जिमखाना क्लब में सम्मानित किया गया. संग्रह केंद्रों के संचालकों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने कहा कि वर्गीकृत विज्ञापन का स्वरूप पहले से बदला है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement