नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘मेक इन इंडिया’ की रक्षा क्षेत्र में अगुवाई कर रहे अधिकारी जी मोहन कुमार ने सोमवार को नये रक्षा सचिव का पदभार संभाल लिया. उन्होंने आरके माथुर का स्थान लिया है. ओडि़शा कैडर के 1979 बैच के आइएएस मोहन कुमार रसायन विज्ञान में परास्नातक हैं. उन्होंने इंग्लैंड से एमबीए की डिग्री हासिल की है. उन्होंने इस्पात, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, मत्स्य-पालन, निर्यात विकास व वैट प्रशासन सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कार्य किया है. मूल रूप से केरल के मोहन कुमार रक्षा सचिव का पदभार संभालने से पहले एक सितंबर, 2014 से सचिव, रक्षा उत्पादन के पद पर कार्यरत थे. रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ पहल के लिए मसौदा और नीतियां तैयार करने में उनकी अहम भूमिका रही. यह नियुक्ति कुमार के लिए जन्मदिन के तोहफे के तौर पर आयी है, जो 27 मई को 60 साल के होनेवाले हैं, लेकिन सेवानिवृत्ति के बदले अब उनका दो साल का कार्यकाल होगा. वहीं, 1981 बैच के तमिलनाडु कैडर के अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता को नया सचिव (रक्षा उत्पादन) बनाया गया है. वह कुमार का स्थान लेंगे. गुप्ता ने अमेरिका के सायराक्यूज विश्वविद्यालय और मद्रास विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है.
BREAKING NEWS
जी मोहन कुमार ने संभाला नये रक्षा सचिव का कार्यभार
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘मेक इन इंडिया’ की रक्षा क्षेत्र में अगुवाई कर रहे अधिकारी जी मोहन कुमार ने सोमवार को नये रक्षा सचिव का पदभार संभाल लिया. उन्होंने आरके माथुर का स्थान लिया है. ओडि़शा कैडर के 1979 बैच के आइएएस मोहन कुमार रसायन विज्ञान में परास्नातक हैं. उन्होंने इंग्लैंड से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement