हैदरनगर(पलामू). प्रखंड क्षेत्र में दो माह से बिजली की अनियमित आपूर्ति होने से आम लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है. इस समस्या को लेकर प्रखंड प्रमुख कार्यालय के सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह ने की. बैठक में मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बिजली विभाग के सहायक अभियंता श्याम पासवान के मनमाने रवैया के कारण हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र में नहीं के बराबर बिजली की आपूर्ति की जा रही है. पंचायत समिति सदस्य विनोद पांडेय ने कहा कि पचंबा विद्युत ग्रीड से मोहम्मद्गंज को अलग करने के लिए जो पोल गाड़े गये हैं, उसे गाडने में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है. यही वजह है कि बार बार 33 हजार वोल्ट लाइन बाधित हो रही है. उन्होंने कहा कि चार दिन के दौरान हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र में महज दो-तीन घंटे ही बिजली मिली है. गत रात बिजली के नाम पर बल्ब का फिलामेंट जल रहा था. सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि दो दिन के अंदर हैदरनगर की बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर विभाग के कार्यालय का घेराव पंचायत प्रतिनिधि जनता के साथ करेंगे. बैठक में मुखिया जितेंद्र पासवान, सुदर्शन राम, दयानंद मेहता, पंसस नेजामुद्दीन खां आदि मौजूद थे.
विद्युतापूर्ति सुधरे, नहीं तो आंदोलन
हैदरनगर(पलामू). प्रखंड क्षेत्र में दो माह से बिजली की अनियमित आपूर्ति होने से आम लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है. इस समस्या को लेकर प्रखंड प्रमुख कार्यालय के सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह ने की. बैठक में मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement